Bihar Crime: पटना में RJD नेता ने पड़ोसी परिवार पर की ताबड़तोड़ गोलीबारी, घटना में एक युवक घायल

Bihar Crime पटना के बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र में एक आरजेडी नेता ने पड़ोसी परिवार पर गोलीबारी कर एक युवक को घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 08:58 AM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 03:42 PM (IST)
Bihar Crime: पटना में RJD नेता ने पड़ोसी परिवार पर की ताबड़तोड़ गोलीबारी, घटना में एक युवक घायल
Bihar Crime: पटना में RJD नेता ने पड़ोसी परिवार पर की ताबड़तोड़ गोलीबारी, घटना में एक युवक घायल

पटना, जेएनएन। Bihar Crime:  बिहार में फिर एक राजनेता का नाम अपराध से जुड़ा है। राजधानी पटना में एक राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के एक नेता ने अपने पड़ोसी परिवार पर हमला कर एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक खतरे के बाहर बताया जा रहा है। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग कानून-व्‍यवस्‍था पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

भूमि विवाद में चला दी गोली, युवक घायल

राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत चकारम मोहल्ले में सोमवार की रात को दो परिवारों के बीच भूमि विवाद में मारपीट हुई। एक पक्ष से आरजेडी नेता नंदू यादव व उनके परिजनों ने लाठी-डंडे से दूसरे पक्ष के संजीत, दीपक समेत अन्य लोगों पर हमला कर दिया। दूसरे पक्ष ने भी लाठी-डंडे का प्रयोग किया। दोनों पक्षों की मारपीट में खुद को कमजोर पड़ते देख आरजेडी नेता नंदू यादव ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान गोली लगने से 35 वर्षीय संजीत कुमार जख्मी हो गए।

आरजेडी नेता के खिलाफ एफआइआर दर्ज

देर रात संजीत की ओर से उसके भाई दीपक ने आरजेडी नेता नंदू यादव, नागेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, नरेन्द्र यादव, कृष्णा यादव, मुन्ना राय, सुधीर राय, राजू राय समेत अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई।

कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर खड़े किए जा रहे सवाल

घटना के बाद इलाके में कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आए दिन हो रहीं वारदातों के कारण लोगों में भय का माहाैल है। पटना में राजनेता की दबंगई व उसके अपराध की यह पहली घटना भी नहीं है। हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी