Arrah Firing news : आरा में सुबह-सुबह अपराधियों का दुस्साहस, किराना दुकानदार को गोली मारी

Arrah Firing news सुबह-सुबह पैदल आए चार अपराधियों ने मारी गोली। किराना दुकानदार का कहना है कि उसकी किसी से दुश्‍मनी नहीं। पुलिस कर रही पड़ताल।

By Sumita JaswalEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 11:45 AM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 09:35 AM (IST)
Arrah Firing news :  आरा में सुबह-सुबह अपराधियों का दुस्साहस, किराना दुकानदार को  गोली मारी
Arrah Firing news : आरा में सुबह-सुबह अपराधियों का दुस्साहस, किराना दुकानदार को गोली मारी

पटना, जेएनएन। Arrah Firing news :  :  बिहार के भोजपुर जिले के आरा में शुक्रवार की सुबह अपराध्यिों ने  दुस्साहस दिखाते हुए गोलीबारी की। बेखौफ अपराधियों ने टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मुहल्ले में  एक किराना दुकानदार को गोली मार दी और आराम से फरार हो गए। हमलावर चार की संख्या में थे। दुस्‍साहस तो ये कि वे पैदल ही आए थे। हमले में घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ,आरा के इमरजेंसी कक्ष में भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जख्मी 30 वर्षीय राजा बाबू काजी टोला मुहल्ला निवासी अरुण कुमार गुप्ता का पुत्र  है। उसका कटरा बाजार में किराना का दुकान  हैं। उन्‍हें गोली दायें जांघ  में लगी है । पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही हैं।आश्‍चर्य तो यह है कि सुबह-सुबह अपराधियों ने किराना व्‍यवसायी को गोली क्‍यों मारी इस घटना का कारण स्‍पष्‍ट नहीं हो पा रहा है। घायल राजा बाबू का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्‍मनी नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पैदल आए थे हथियारबंद हमलावर

इधर, जख्मी राजा बाबू ने बताया कि वे सुबह अपने घर पर बैठे थे, तभी चार की संख्या  हथियार बंद बदमाश पैदल आ धमके और उसे गोली मार दी। इसके बाद फरार हो गए। बाद में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा के इमरजेंसी कक्ष में लाया गया। हालांकि की घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जांच को पहुंची पुलिस , छानबीन जारी

घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार  घटनास्थल पर पहुंचे।  पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घायल दुकानदार ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि अपराधी चेहरे पर नकाब   लगाए हुए थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।

chat bot
आपका साथी