सावधान! फेसबुक व ई-मेल के बाद अब व्हाट्सएप पर भी हैकर्स की नजर, जरूर बरतें ये सावधानी

Cyber Crime फेसबुक व ई-मेल के माध्‍यम से साइबर क्राइम की घटनाएं होती रहीं हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अब व्हाट्सएप पर भी हैकर्स की नजरें लग गईं हैं। आइए जानते हैं व्हाट्सएप पर साइबर क्राइम से बचाव के कुछ उपाय।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 07:54 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 03:27 PM (IST)
सावधान! फेसबुक व ई-मेल के बाद अब व्हाट्सएप पर भी हैकर्स की नजर, जरूर बरतें ये सावधानी
व्हाट्सएप पर भी हैकर्स की नजर। प्रमीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, जेएनएन। Cyber Crime फेसबुक (Facebook), ई-मेल (E-mail) और अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट्स (Social Media Websites) हैकर्स (Hackers) की नजरों में पहले से रहे हैं। इसके बाद अब व्हाट्सएप (AhatsApp) पर भी खतरा मंडराने लगा है। व्हाट्सऐप भी अब हैकर्स के निशाने पर है। ऐसे में अगर आप सोशल साइट्स पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो सावधान रहें। ओटीपी स्कैम (OTP Scam) के अलावा भी हैकर्स कई और तरह के हथकंडे भी अपना रहे हैं। ऐसे में जागरूकता के साथ सावधानी बहुत जरूरी है। बिहार आर्थिक अपराध ईकाई ने व्हाट्सएप पर हैकर्स से बचने के लिए कई तरह की अहम जानकारियां दी हैं। आइए जानें।

ओटीपी और अनजान लिंक से भी हैक हो सकता है मोबाइल

बिहार आर्थिक अपराध ईकाई से मिली जानकारी के अनुसार ओटीपी स्कैम करने के लिए हैकर्स कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। अगर आप स्मार्टफोन में अपने रजिस्टर्ड नंबर से व्हाट्सएप का अकाउंट बनाते हैं तो कंपनी आपको ओटीपी भेजती है। ओटीपी को एंटर करने के दौरान आपको दो बातों को ध्यान में रखना होगा। पहला ओटीपी मांगने के लिए अपना रजिस्टर्ड फोन नंबर दर्ज करना है और दूसरा यह है कि कंपनी बिना मांगे आपको कोई भी ओटीपी नहीं भेजेगी। अब हैकर्स ओटीपी के जरिए मोबाइल में सेंधमारी कर रहे हैं।

इन बातों कर रखें ख्याल

- किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले हमेशा नियम और शर्तें अच्छे से पढ़ें।

- किसी भी अजनबी द्वारा भेजी फाइलों को स्वीकार नहीं करें।

- अज्ञात नंबर से भेजे गए लिंक को भी डाउनलोड नहीं करें।

- अज्ञात नंबर को ब्लॉक करने के लिए उस विशेष चैट विंडो से अधिक विकल्प पर जाएं और ब्लॉक करें।

- व्हाट्सएप के माध्यम से बैंक खाते का विवरण, पिन या पासवर्ड जैसी निजी जानकारियां कभी न भेजें।

- स्वचलित डाउनलोड को डिसएबल रखें।

- अज्ञात नंबरों से संदिग्ध संदेशों का जवाब कभी नहीं दें।

- अपनी प्रोफाइल तस्वीर तक पहुंच को प्रतिबंधित करें, ताकि वैसे लोग जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में न हों, प्रोफाइल तस्वीर तक नहीं पहुंच सकें।

- सुनिश्चित करें कि क्लाउड बैकअप बंद है। क्लाउड प्रोवाइडर के साथ साझा करते समय वे सुरक्षित नहीं हैं।

- व्हाट्सएप वेब को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करें। कंप्यूटर छोड़ते समय सभी कंप्यूटरों से लॉग-आउट हो जाएं।

- व्हाट्सएप से आने वाले वैसे संदेश पर कभी भरोसा न करें जो सेवा के लिए भुगतान की मांग करता है।

- यदि आप फोन खो देते हैं तो व्हाट्सएप को निष्क्रिय कर दें। ओपन वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ते हैं तो व्हाट्सएप का उपयोग करने से बचें।

- अपने मोबाइल डिवाइस पर हमेशा एक अपडेट एंटी वायरस सुरक्षा समाधान स्थापित रखें।

chat bot
आपका साथी