Bihar CoronaVirus Update: बिहार में कोरोना से अब तक 855 की मौत, राहत यह कि घट रहे एक्टिव मामले

Bihar CoronaVirus update बिहार में कोरोना संक्रमण 1.64 लाख पार कर गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि एक्टिव मामले लगातार घट रहे हैं। राज्‍य में कोरोना का हाल जानिए इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 06:40 PM (IST)
Bihar CoronaVirus Update: बिहार में कोरोना से अब तक 855 की मौत, राहत यह कि घट रहे एक्टिव मामले
Bihar CoronaVirus Update: बिहार में कोरोना से अब तक 855 की मौत, राहत यह कि घट रहे एक्टिव मामले

पटना, जेएनएन। Bihar CoronaVirus Update: बिहार में कोरोना की संक्रमण (CoronaVirus Infecion) में लगातार गिरावट के बीच गुरुवार को 1592 नए संक्रमित मरीज (Corona Positive Cases) मिले हैं। इसके साथ राज्य में अब तक कोरोना का आंकड़ा 164224 तक पहुंच गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि सक्रिय मरीज (Active Cases) 13646 ही बचे हैं। राज्‍य में बीते 24 घंटे के अंदार सात मौतों (Deaths) के साथ अभी तक की मौत का आंकड़ा 855 हो चुका है।

1592 नए मरीज मिले, 290 मामलों के साथ टाॅप पर पटना

स्वास्थ्य विभाग (Department of Health) ने अपने अपडेट में बताया कि गुरुवार को टेस्ट में जो 1592 नए कोरोना मरीज मिले हैं, उनमें अकेले पटना जिले के 290 शामिल हैं। पटना (Patna) में अब तक कोरोना के कुल 24884 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें 22797 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पटना के अलावा अन्य जिलों में गुरुवार को 11 से लेकर 95 संक्रमित मिले हैं।

राज्‍य में अबतक 149722 हो चुके स्‍वस्‍थ, 855 की मौत

राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1465 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस महामारी (Pandemic) से अबतक 149722 लोग ठीक हो चुके हैं। इधर गंभीर संक्रमण के कारण से गुरुवार को सात लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक 855 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। हालांकि, सरकार का कहाना है कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से अधिकांश दूसरी कई गंभीर बीमारियों के भी शिकार थे। एक्टिव मामलों की बात करें तो राज्‍य में यह आंकड़ा 13646 ही बचा है।

रोज होने लगे एक लाख जांच, कुल आंकड़ा 50 लाख पार

जहां तक जांच (Corona Tests) की बात है, राज्‍य में यह लगातार बढ़ाया जा रहा है। बीते 24 घंटे में 105128 जांच किए गए। अभी तक की कुल जांच का आंकड़ा 5307337 हो चुका है।

chat bot
आपका साथी