Bihar CoronaVirus Update: बिहार में फिर मिले कोरोना के 11801 नए मरीज, 24 घंटे में 67 की मौत

Bihar CoronaVirus Update बीते 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोनावायरस के 11801 नए मरीज मिले हैं। जबकि 67 की मौत भी हो गई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 89660 हो गए हैं। इस खबर में जानिए बिहार में कोरोना के अपडेट आंकड़े।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 09:17 PM (IST)
Bihar CoronaVirus Update: बिहार में फिर मिले कोरोना के 11801 नए मरीज, 24 घंटे में 67 की मौत
कोरोना वायरस संक्रमण की जांच तथा कोरोना वायरस।

पटना, स्‍टेट ब्यूरो। Bihar CoronaVirus News Update बिहार में कोरोनावायरस के और 11801 नए संक्रमित (Corona Positive) मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामले (Active Cases) बढ़कर 89660 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण ने और 67 लोगों की जान ली है। जबकि, राज्य की संक्रमण दर बढ़कर 14.66 पर पहुंच गई है। रविवार की अपेक्षा महज एक दिन में संक्रमण दर करीब दो फीसद बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे में 80461 टेस्ट किए। इसके पहले रविवार को 100491 टेस्ट किए थे। इस लिहाज से करीब 20 हजार कम टेस्ट किए गए।

छह जिलों में 500 से 2770 तक संक्रमित मिले

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो राज्य के छह जिलों से सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इनमें पटना से 2770, गया से 665, सारण से 568, औरंगाबाद से 550, बेगूसराय ये 549 और गोपालगंज से 500 संक्रमित हैं।

13 जिलों से 200-500 की रिपोर्ट पॉजिटिव

इन छह जिलों के अलावा 13 जिले ऐसे भी हैं जहां 200 से 500 के बीच संक्रमित मिले हैं। इनमें प. चंपारण से 460, सहरसा से 433, भागलपुर से 379, पू. चंपारण से 220, जहानाबाद से 365, खगडिय़ा से 231, मुंगेर से 263, मुजफ्फरपुर से 337, नालंदा से 306, पूर्णिया से 384, रोहतास से 201, सुपौल से 274, वैशाली से 224 हैं।  

तेजी से लोगों की जान ले रहा है कोरोना

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट बताती है कि राज्य में इस बार कोरोना की लहर में काफी जानें जा रही हैं। रविवार को जहां संक्रमण से 68 और शनिवार को 77 लोगों की जान एक दिन में गई थी वहीं सोमवार को भी 67 लोगों की जान चली गई। विगत एक वर्ष में प्रदेश में कोरोना की वजह से 2,222 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वस्थ होने वालों की भी बढ़ रही है संख्या

ऐस नहीं कि राज्य में सिर्फ रोज नए संक्रमित ही मिल रहे हैं। सुखद यह है कि हजारों संक्रमित रोज तेज गति से स्वस्थ भी हो रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में 9228 लोगों के स्वस्थ होने की जानकारी दी। इसके पूर्व 25 अप्रैल को 7533 और 24 अप्रैल को 6741 लोगों के स्वस्थ होने की सूचना आई थी।

chat bot
आपका साथी