बिहार में ब्‍लैक फंगस के लिए दवा आवंटन की प्रक्रिया बदली, इस तरह करें आवेदन, जानें कीमत

Bihar CoronaVirus Black Fungus News बिहार में ब्‍लैक फंगस के मरीजों के लिए दवा की कमी नहीं है लेकिन इसके आवंटन की प्रक्रिया जरूर बदल दी गई है। यहां आप दवा पाने का तरीका और इसकी कीमत जान सकेंगे।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 02:28 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 02:28 PM (IST)
बिहार में ब्‍लैक फंगस के लिए दवा आवंटन की प्रक्रिया बदली, इस तरह करें आवेदन, जानें कीमत
बिहार में नियंत्रित स्थिति में हैं ब्‍लैक फंगस का संक्रमण। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar CoronaVirus Black Fungus News: बिहार के निजी अस्पतालों में भर्ती ब्लैक फंगस (म्यूकोर मायकोसिस) रोगियों को अब लाइपोसोमल एम्फेटेरेसिन बी इंजेक्शन मुफ्त नहीं मिलेगा। हालांकि, सरकार पहले की तरह अस्पताल के आवेदन पर अपनी क्रय दर में पांच फीसद जीएसटी जोड़ कर इंजेक्शन उपलब्ध कराती रहेगी। बताते चलें कि बिहार मेडिकल सर्विसेस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) ने सिप्ला, मॉयलन व सन फार्मा कंपनियों के साथ लाइपोसोमल एम्फेटेरेसिन बी क्रय करने का समझौता किया है।

सरकारी अस्पतालों में भर्ती रोगियों को निश्शुल्क मिलेगा इंजेक्शन

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने ब्लैक फंगस संक्रमित जो सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, उन्हें लाइपोसोमल एम्फेटेरेसिन बी इंजेक्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था में बदलाव का पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार, सरकारी अस्पतालों में भर्ती रोगियों को अब भी यह इंजेक्शन मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, चिह्नित निजी अस्पताल, जहां न्यूरो सर्जन, नेत्र सर्जन, ईएनटी विशेषज्ञ और मेडिसिन के विशेषज्ञ हों, वहां भर्ती रोगियों को इस इंजेक्शन के लिए निर्धारित मूल्य देना होगा।

आवंटन प्रक्रिया में नहीं हुआ बदलाव

लाइपोसोमल एम्फेटेरेसिन बी इंजेक्शन उपलब्धता के संकट को देखते हुए अभी सरकार ही इसका आवंटन करेगी। इसके लिए ब्लैक फंगस के रोगी जहां भर्ती हैं, उस अस्पताल को चिकित्सकीय परामर्श व अन्य मेडिकल दस्तावेज के साथ सहायक औषधि नियंत्रक पटना ग्रामीण कमला रानी के ई-मेल द्मड्डद्वड्डद्यड्ड३११९६७ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर आवेदन करना होगा। दिन में दो बार 12 बजे दोपहर और शाम चार बजे निदेशक प्रमुख की अध्यक्षता में गठित समिति मरीजवार औषधि का आवंटन करेगी। कमला कुमारी इसकी सूचना तुरंत मरीज के स्वजन को देंगी

सिप्ला ने 550 वाइल भेजी, आज आएंगी मॉयलन की हजार डोज 

लाइपोसोमल एम्फेटेरेसिन बी इंजेक्शन वितरण से जुड़ी सहायक औषधि नियंत्रक पटना ग्रामीण कमला रानी ने बताया कि मंगलवार को सिप्ला कंपनी की 550 वाइल आ गई हैं। इनमें से नालंदा जिले को सौ और पटना को 350 वाइल की आपूर्ति की गई है। इसके अलावा सौ वाइल रिजर्व में रखी गई है। बुधवार को मॉयलन कंपनी की हजार वाइल आनी हैं। अब ब्लैक फंगस रोगियों के लिए दवा की कमी नहीं होने दी जाएगी।

कंपनी- दवा का नाम- अनुमोदित दर

- सन फार्मा - लैम्बिन इंजेक्शन- 4792 रुपये

- मॉयलन फार्मा- एंबीसोम- 6247.50 रुपये

- सिप्ला लिमिटेड- फोसोम- 5670 रुपये

chat bot
आपका साथी