Bihar Corona Vaccination Registration: आरोग्‍य सेतु और कोविन एप से हो परेशानी तो आजमाएं ये तरीका

Bihar Covid-19 Vaccination Registration क्रैश हुआ आरोग्य सेतु एप 160 सेकेंड बाद भी नहीं आ रहा ओटीपी एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाने के लिए होना है रजिस्ट्रेशन पहले ही दिन रजिस्ट्रेशन कराने में लोगों के छूटे पसीने

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 08:14 AM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 08:14 AM (IST)
Bihar Corona Vaccination Registration: आरोग्‍य सेतु और कोविन एप से हो परेशानी तो आजमाएं ये तरीका
इस तरह कर सकते हैं कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्‍ट्रेशन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Covid-19 Vaccination Registration: एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगवाने के लिए बुधवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ।  आरोग्य सेतु एप और कोविन की वेबसाइट पर जाकर लोग रजिस्ट्रेशन कोशिश करते रहे, लेकिन सफल नहीं हुए। अचानक बढ़े लोड के कारण शाम चार से साढ़े चार बजे तक आइडी क्रैश करने का मैसेज ही बस दिखाई दे रहा था। वहीं, जिन लोगों की आइडी खुल भी रही थी, वे ठीक से काम नहीं करने के कारण परेशान हो रहे थे। आरोग्य सेतु और वेबसाइट के क्रैश हो जाने से लोग आधे घंटे तक परेशान रहे। अगर आपके साथ भी ऐसी स्थिति होती है तो आप दूसरा तरीका अपना सकते हैं। इस तरीके के बारे में हम आपको खबर के आखिर में बताएंगे।

मोबाइल नंबर के जरिये होता है रजिस्‍ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को शुरुआत में अपना फोन नंबर देना होता है, जिसके बाद फोन में मैसेज के माध्यम से ओटीपी आता है, लेकिन एप के ठीक से काम नहीं करने के कारण लोगों को ओटीपी ही समय से नहीं मिल पा रहा था। 160 सेकेंड का समय बीत जा रहा था, लेकिन ओटीपी नहीं आ रहा था।

हेल्प ऑप्शन काम नहीं करने से हो रही थी परेशानी

एप और वेबसाइट पर बहुत देर तक हेल्प का ऑप्शन काम नहीं कर रहा था, जिससे लोगों को रजिस्टे्रशन में परेशानी होती रही। लोगों के अनुसार रजिस्टे्रशन के बाद उन्हें डेट फाइनल करनी थी, लेकिन उसका ऑप्शन काम नहीं कर रहा था। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि वे वैक्सीन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को कैसे पूरा करें। इधर स्वास्थ्य समिति के सूत्रों ने बताया कि 18 प्लस वालों के पंजीकरण के पहले दिन कई प्रकार की परेशानियां आई। समिति को फोन कर लोग अपनी समस्या का समाधान पूछ रहे थे।

दो घंटे तक बिल्‍कुल काम नहीं कर रहा था पोर्टल

सूत्रों ने बताया कि तकरीबन दो घंटे तक पोर्टल काम नहीं कर रहा था। जब इसने काम करना शुरू किया तो कुछ का पंजीकरण हुआ, लेकिन उन्हें सेंटर और तिथि की जानकारी नहीं मिल पाई। जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ उन्हें सिर्फ रजिस्ट्रेशन होने का मैसेज मिला। उत्पन्न समस्या से निपटने की कोशिश किए जाने की जानकारी समिति की ओर से दी गई।

इस तरह पूरा कर सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस

कोरोना टीकाकरण के लिए एप के जरिये रजिस्‍ट्रेशन में भले दिक्‍कत आ रही हो, लेकिन इसकी साइट ठीक काम कर रही है। आप टीकाकरण के लिए अपने वेब ब्राउजर के जरिये https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर भी रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। यहां बुधवार को कोई दिक्‍कत नहीं हुई। इस पोर्टल पर सब कुछ स्‍मूथ वर्क कर रहा है। इसके अलावा आप UMANG एप के जरिये भी रजिस्‍ट्रेशन पूरा किया जा सकता है।

टीकाकरण के लिए स्‍लॉट बुक करने में अब भी मुश्किल

18 से 45 वर्ष उम्र के बीच लोगों को टीकाकरण के लिए अप्‍वाइंटमेंट लेने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। इस उम्र वर्ग के लिए टीकाकरण एक मई से शुरू होना है। कोविन पोर्टल पर राज्‍य सरकार को टीकाकरण केंद्रों का ब्‍योरा दर्ज करना है, जहां 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा। यह ब्‍योरा दर्ज होने के बाद टीकाकरण के लिए स्‍लॉट बुक करने का ऑप्‍शन भी मिलने लगेगा।

chat bot
आपका साथी