सीके नायडू अंडर-23 में बिहार की हालत पतली, मणिपुर को जीत के लिए चाहिए मात्र 38 रन

कूच विहार ट्रॉफी अंडर-19 प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने के बाद सीके नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट में बिहार हाल की कगार पर आ गया है। मणिपुर ने बिहार की टीम पर शिकंजा कस लिया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 03:31 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 10:25 PM (IST)
सीके नायडू अंडर-23 में बिहार की हालत पतली, मणिपुर को जीत के लिए चाहिए मात्र 38 रन
सीके नायडू अंडर-23 में बिहार की हालत पतली, मणिपुर को जीत के लिए चाहिए मात्र 38 रन

पटना, जेएनएन। राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को बिहार की हालत पतली हो गई है। सोमवार को दूसरी पार में पांच विकेट 87 रन के आगे खेलते हुए अपने सभी विकेट 162 रन पर गंवा दिए। हालांकि, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर की टीम ने अपने पांच विकेट सस्ते में गंवा दिए हैं। आज का खेल समाप्‍त होने तक टीम का स्कोर 21 ओवर में 46/5 हो गया है। खराब रोशनी के कारण मैच को समय से पहले ही रोक दिया गया। खेल बंद होने तक नीतीश 12 रन व किशन जीरो रन पर क्रीज पर जमे हुए हैं। जानसन 12 रन बनाकर आउट हो गए। बिहार की ओर से दो सफलता विकास झा को मिली है। अब आगे का खेल बुधवार को खेला जाएगा। 

प्रशांत ने खेली नाबाद पारी

दूसरी पारी में बिहार की ओर से प्रशांत सिहं ने 27 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि एस गनी ने 34, बिपिन सौरभ ने 27, उत्कर्ष ने 25, सचिन कुमार सिंह ने 24 और सूरज शर्मा ने 11 रन बनाए। इसके पहले सोमवार को भी विकेटों का पतझड़ जारी रहा। पहली पारी में 48 रनों पर मेजबान टीम को आउट करने वाली मणिपुर की टीम पहली पारी में 127 रनों पर ऑल आउट हो गई। दूसरे दिन कुल 16 विकेट गिरे। इसके पूर्व दूसरे दिन मणिपुर ने बिना नुकसान के 2 रन से आगे खेलना शुरू किया और 54.4 ओवर में 127 रन पर पूरी टीम सिमट गई। रोनाल्ड एम ने 11, जॉनसन ने 16, नितेश ने 23, किशन ने 11, विकास सिंह ने 33 रन बनाए।

विकास झा के बेहतरीन गेंदबाजी

विकास झा ने 32 रन देकर 5, सचिन सिंह ने 40 रन देकर 1, प्रशात सिंह ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। बिहार की दूसरी पारी ठोस शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। विपिन सौरभ ने 27, सूरज शर्मा ने 11, शकीबुल गणि ने 34 रन बनाए। हर्ष राज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। विभूति भास्कर ने 3 रन का योगदान दिया। रंजन ने 22 रन देकर 1, किशन ने 20 रन देकर दो, डेनिन से 14 रन देकर 1, नितेश ने 4 रन देकर 1 विकेट लिये।

chat bot
आपका साथी