NDA में दोबारा वापसी करेंगे नीतीश कुमार? पंडित दीनदयाल की जयंती में शामिल होने के बाद क्‍या बोले बिहार के CM

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की गतिविधियों और हाल के बयानों को देखते हुए एनडीए गठबंधन में वापसी की चर्चा जोरों पर है। नीतीश कुमार आज पटना में भाजपा नेताओं की ओर से आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आईएनडीआईए में खटपट और उनके एनडीए में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 25 Sep 2023 11:45 AM (IST) Updated:Mon, 25 Sep 2023 11:45 AM (IST)
NDA में दोबारा वापसी करेंगे नीतीश कुमार? पंडित दीनदयाल की जयंती में शामिल होने के बाद क्‍या बोले बिहार के CM
एनडीए गठबंधन में वापसी की अटकलों से जुड़े एक सवाल जवाब देते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार।

एएनआई, पटना: विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए में खटपट और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार जल्‍द आईएनडीआईए छोड़ एनडीए में शामिल हो सकते हैं। इस बीच, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार को भाजपा नेताओं की ओर से आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं।

#WATCH | Patna: Replying to a question related to speculations about his return to the NDA alliance, Bihar CM Nitish Kumar says, "...You all know, I have been working to unite the opposition. I have nothing to do with what others say..." pic.twitter.com/juv6wEc2Yk— ANI (@ANI) September 25, 2023

इस दौरान, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से पत्रकारों ने आईएनडीआईए में खटपट और उनके एनडीए में शामिल होने को लेकर सवाल पूछे। क्‍या आपका झुकाव फिर एनडीए की तरफ हो गया है? इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा..., छोड़िए भाई, इसको लेकर क्‍या चर्चा करना है। 

यह भी पढ़ें- बिहार में बड़ी सियासी उठापटक के चार संकेत! JDU दफ्तर से अचानक लालू से मिलने पहुंचे नीतीश, उपेंद्र के बदले सुर

लोग क्‍या कहते हैं... छोड़िए ना

नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ''आप सभी जानते हैं कि मैंने विपक्ष को एकजुट करने के लिए कितना काम किया है और कर रहा हूं। वहीं एनडीए में शामिल होने को लेकर कहा कि छोड़िए न भाई, इसको लेकर क्‍या चर्चा करना है। दूसरे लोग क्‍या कहते हैं, इससे मुझे कोई लेना-देना नहीं है। मैं सिर्फ काम कर रहा हूं।''

यह भी पढ़ें- पंडित दीनदयाल की जयंती समारोह में पहुंचे नीतीश; बिहार में फिर हो सकता है खेला?

chat bot
आपका साथी