बिहार: UPSC 2018 में पटना की सलोनी को 27वीं और आयुष को 151वीं रैंक

यूपीएससी का रिजल्‍ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इसमें बिहार के कई अभ्‍यर्थियों ने सफलता हासिल की है। पटना की सलोनी को 27वीं व आयुष को 151वीं रैंक मिली है

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 10:33 PM (IST)
बिहार: UPSC 2018 में पटना की सलोनी को 27वीं और आयुष को 151वीं रैंक
बिहार: UPSC 2018 में पटना की सलोनी को 27वीं और आयुष को 151वीं रैंक

पटना [जेएनएन]। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 (UPSC Civil Services Result 2018) का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है। इसमें बिहार के कई अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इसमें बिहार के पटना स्थित बड़े कारोबारी सुनील खेमका की बेटी सलोनी को 27वीं रैंक मिली है, जबकि पटना के कारोबारी कमल नोपानी के बेटे आयुष नोपानी को 151वीं रैंक मिली है। इसी तरह जमुई, नालंदा, दरभंगा, बेगूसराय, वैशाली आदि जिलों के अभ्यर्थियों ने भी सफलता हासिल की है।  

मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा निवासी सुमित कुमार को 53वीं रैंक, नालंदा जिले के सौरभ सुमन यादव को 55वीं, मधुबनी के नित्यानंद झा को 128वीं, बेगूसराय के गौरव गुंजन को 262वीं तथा वैशाली के रंजीत कुमार को 594वीं रैंक मिली है। देर रात तक और भी सफल अभ्‍यर्थियों के सफल होने की सूचना मिलने की उम्‍मीद है। इसके अलावा मधुबनी की चित्रा मिश्रा को 20वीं रैंक मिली है। 

यूपीएससी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (www.upsc.gov.in) पर सफल अभ्यर्थियों की सूची अपलोड कर दी है। इसमें से 361 जनरल कैटेगरी, 209 ओबीसी, 128 एससी, 61 एसटी श्रेणी के अभ्यर्थी हैं। यूपीएससी की मुख्य परीक्षा पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार फरवरी-मार्च महीने में लिया गया था। 

chat bot
आपका साथी