Bihar Budget 2021: इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को मिलेंगे इंटर्नशिप के ज्यादा मौके

राज्य में इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक और आइटीआइ की पढ़ाई को लेकर विद्यार्थियों के बीच आकर्षण बरकरार रखने को लेकर सरकार ने इंटर्नशिप के ज्यादा मौके देने का ऐलान किया है। स्टार्टअप इंडिया योजना का लाभ प्रदेश के तकनीकी संस्थानों और उसमें पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को दिलाया जाएगा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 09:37 PM (IST)
Bihar Budget 2021: इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को मिलेंगे इंटर्नशिप के ज्यादा मौके
राज्य में इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक और आइटीआइ की पढ़ाई को इंटर्नशिप के ज्यादा मौके दिए जाएंगे। प्रतीकात्मक तस्वीर।

राज्य ब्यूरो, पटना : राज्य में इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक और आइटीआइ की पढ़ाई को लेकर विद्यार्थियों के बीच आकर्षण बरकरार रखने को लेकर सरकार ने इंटर्नशिप के ज्यादा मौके देने का ऐलान किया है। बजट में इस पर भी फोकस है कि स्टार्टअप इंडिया योजना का लाभ प्रदेश के तकनीकी संस्थानों और उसमें पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को दिलाया जाएगा। सात निश्चय-भाग दो के तहत युवा शक्ति-बिहार की प्रगति कार्यक्रम को विस्तार देने और तकनीकी संस्थानों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के गुणवत्ता विकास हेतु अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की योजनाओं को लागू करने का प्रावधान किया गया है। 

60 आइटीआइ को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा

नीतीश सरकार ने 60 आइटीआइ को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की है। बजट में मैट्रिक व इंटर पास करने वाले उन युवाओं के लिए इंटर्नशिप का ज्यादा मौका देने का प्रावधान किया गया है जो आइटीआइ में पढ़ाई करते हैं। जबकि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 5321 विद्यार्थियों को छोटी अवधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 42 ट्रेनर एजेंसी से मदद ली जाएगी।

44 हजार प्लंबर व इलेक्ट्रिशियन किए जाएंगे टेंड

श्रम संसाधन विभाग की ओर से नए वित्त वर्ष में 44 हजार प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन को प्रशिक्षित किया जाएगा। बजट में यह भी प्रावधान किया गया है कि सरकारी योजनाओं की जानकारी हेतु जिलों में संपर्क केंद्रों की स्थापना की जाएगी। 

युवाओं के लिए शीघ्र लांच होगा कॉमन रोजगार पोर्टल 

सरकार ने युवाओं को रोजगार संबंधी जानकारी देने हेतु एक कॉमन रोजगार पोर्टल शीघ्र लांच करने की घोषणा की है। इसपोर्टल से राज्य के सभी नियोजनालय जुड़े होंगे। 

दुकान-प्रतिष्ठान के लिए बनेगा नया कानून

श्रम संसाधन विभाग की ओर से दुकान और प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार अब नया कानून बनाने जा रही है। इसमें दुकानों-प्रतिष्ठानों में काम करने वाले श्रमिकों को शोषण व उत्पीड़न से बचाने के अलावा उन्हें सही पारिश्रमिक दिलाने में मददगार होगी।

chat bot
आपका साथी