मिशन 40 पर काम करेगी बिहार बीजेपी, भूपेंद्र यादव ने नेताओं में फूंका जीत का मंत्र

बीजेपी भी अब पूरी तरह चुनावी मूड में आ गयी है। रविवार को हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने नेताओं को मिशन 40 पर काम करने के टिप्स दिये।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 10:26 PM (IST)
मिशन 40 पर काम करेगी बिहार बीजेपी, भूपेंद्र यादव ने नेताओं में फूंका जीत का मंत्र
मिशन 40 पर काम करेगी बिहार बीजेपी, भूपेंद्र यादव ने नेताओं में फूंका जीत का मंत्र

पटना [राज्य ब्यूरो]। बीजेपी भी अब पूरी तरह चुनावी मूड में आ गयी है। बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने नेताओं को मिशन 40 पर काम करने के टिप्स दिये। साथ ही नेताओं में सभी सीटों पर जीत का मंत्र फूंका। उन्होंने यह भी बताया कि अभी से लेकर चुनाव तक किस प्रकार संगठन और कार्यकर्ता काम करें। इस पूरी प्रक्रिया को लेकर उन्होंने बारीकियों से भी नेताओं व कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।  

बिहार भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, मोर्चा अध्यक्षों के साथ लोकसभा प्रभारियों व विस्तारकों की हुई विशेष बैठक में भूपेंद यादव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी सह संगठन महामंत्री शिवनारायण महतो आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। 

बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने लोक कल्याणकारी कार्यों से आम जनता के जीवन में सुधार लाने का काम किया है। कई ऐसे जनहित के काम और सुधार हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में हम कार्यान्वित करेंगे, जिसके लिए फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा। बिहार में पार्टी के नेता और संगठन के लोग यह सुनिश्चित करें कि राज्य में पार्टी के 60 लाख से ज्यादा सदस्यों से संपर्क-मुलाकात हो सके। आने वाले दिनों में हम तन-मन से संगठन के काम में लगें, ताकि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया जा सके।  

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के साथ लोकसभा की सभी 40 सीटें जीतकर 2019 में नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। उन्होंने प्रदेश संगठन को सभी स्तरों पर जनता के बीच सक्रिय रहने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश, जिला, मंडल, पंचायत और बूथ स्तर पर मौजूद शक्ति केंद्र व बूथ टोली तक के सभी संगठन जन-जन के बीच अपनी उपस्थिति और भागीदारी सुनिश्चित कराएं।

chat bot
आपका साथी