बिहार के परिवहन विभाग में बड़ा तबादला; नालंदा, दरभंगा, गोपालगंज व मोतिहारी समेत सात जिलों में नए डीटीओ

DTO Transfer-Posting in Bihar बिहार के परिवहन विभाग में बड़ा तबादला किया गया है। राज्‍य के कई जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) बदल दिए गए हैं। नालंदा दरभंगा गोपालगंज व मोतिहारी समेत सात जिलों में नए डीटीओ पदस्‍थापित किए गए हैं।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2022 07:23 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2022 07:23 AM (IST)
बिहार के परिवहन विभाग में बड़ा तबादला; नालंदा, दरभंगा, गोपालगंज व मोतिहारी समेत सात जिलों में नए डीटीओ
बिहार में डीटीओ का तबादला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार के आधा दर्जन से अधिक जिलों में नए जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) की तैनाती की गई है। परिवहन विभाग ने बुधवार की रात इसकी अधिसूचना जारी कर दी।

कैमूर के डीटीओ रामबाबू को रोहतास, समस्तीपुर के डीटीओ राजेश कुमार को दरभंगा और बक्सर के डीटीओ मनोज कुमार रजक को गोपालगंज भेजा गया है। गोपालगंज के डीटीओ प्रमोद कुमार को स्थानांतरित करते हुए मोतिहारी भेजा गया है। इसके साथ ही उन्हें बेतिया डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह नालंदा के डीटीओ मनोज कुमार को जहानाबाद भेजा गया है। उनके पास अरवल डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार भी होगा।

मोतिहारी के डीटीओ अनुराग कौशल सिंह को स्थानांतरित करते हुए नवादा पदस्थापित किया गया है। दरभंगा के डीटीओ रवि कुमार को अगले आदेश तक नालंदा का डीटीओ बनाया गया है। उनके पास सहरसा के डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार भी है।

chat bot
आपका साथी