JNU जाने पर बोलीं आम्रपाली दुबे, गजब, दीपिका की तो मैं दाद देती हूं, जरूर देखूंगी 'छपाक'

भोजपुरी की यू-ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर उनकी तारीफ की और कहा कि मैं उनकी दाद देती हूं। मैं छपाक जरूर देखने जाउंगी।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 01:10 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 10:47 PM (IST)
JNU जाने पर बोलीं आम्रपाली दुबे, गजब, दीपिका की तो मैं दाद देती हूं, जरूर देखूंगी 'छपाक'
JNU जाने पर बोलीं आम्रपाली दुबे, गजब, दीपिका की तो मैं दाद देती हूं, जरूर देखूंगी 'छपाक'

पटना, जेएनएन। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हुई हिंसा के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) विश्वविद्यालय पहुंची जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है जो लगातार जारी है। बॉलीवुड स्टार्स के साथ ही अब भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सितारे भी इस मुद्दे पर अपनी बात रख रहे हैं।

भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने भी  एक लोकल चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि "दीपिका पादुकोण के इस कदम की मैं दाद देती हूं कि उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाला और जेएनयू पहुंची। मैं भी उनकी फिल्म छपाक 'Chhapaak' देखने भी जरूर जाउंगी। आम्रपाली ने कहा कि किसी भी कारण से किसी पर भी हाथ उठाना ठीक नहीं है। इसके साथ ही ये भी है कि अपने दायरे के बाहर जाकर भी प्रदर्शन करना ठीक नहीं है।"

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के जेएनयू में जाने वाले इस वीडियो को लहरें भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भी उन्होंने निरहुआ के समर्थन में जमकर चुनाव प्रचार किया था और लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की थी।

बता दें कि आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चनहर गांव की रहने वाली हैं और उन्होंने भवन कॉलेज, मुंबई से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है।  वह एक डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने करियर को अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ाया।

आम्रपाली दुबे ने टीवी सीरियल 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में सुमन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई। फिर उन्हें 2014 में भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव की फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से प्रसिद्धि मिली। साल  2015 में उन्हें भोजपुरी इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड्स (बीआईएफए) में फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वर्ष 2017 में भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के इतिहास में पहली बार आम्रपाली दुबे का गाना 'राते दीया बुताके' गाने को यू ट्यूब पर साढ़े 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। अभी तक उन्होंने कुल 25 फिल्में की हैं जो ज्यादातर हिट रही हैं।

chat bot
आपका साथी