राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व एयरपोर्ट से ज्ञान भवन तक निकला कारकेड

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गुरुवार को आगमन से पहले राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है। इसी क्रम में बुधवार को एयरपोर्ट से ज्ञान भवन तक कारकेड का रिहर्सल किया गया।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:18 PM (IST)
राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व एयरपोर्ट से ज्ञान भवन तक निकला कारकेड
राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व एयरपोर्ट से ज्ञान भवन तक निकला कारकेड

पटना [जेएनएन]। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में गुरुवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए समस्तीपुर आ रहे हैं। बिहार में अपने कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति पटना के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के दीक्षांत समारोह में भी भाग लेंगे।

कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह सहित अन्य भी शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। इसी क्रम में बुधवार को कारकेड का रिहर्सल किया।

बुधवार को रिहर्सल दोपहर बारह बजे से होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसमें देर हुई। जिसके बाद दोपहर करीब तीन बजे इसकी शुरुआत की गई। एयरपोर्ट से राजभवन कारकेड पहुंचा। करीब दस मिनट ठहरने के बाद कारकेड राजभवन से होते हुए बेली रोड, कोतवाली टी, डाकबंगला चौराहा, जेपी गोलंबर से ज्ञान भवन पहुंचा। कारकेड के रिहर्सल में जिला प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

राष्ट्रपति के लिए रहेंगे कई विशेष वाहन

कारकेड के रिहर्सल में कई विशेष वाहन भी पटना लाए गए हैं। कारकेड के ज्ञान भवन में पहुंचने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक मीटिंग भी की। करीब चालीस मिनट बाद कारकेड वापस एयरपोर्ट के लिए निकल गया। इस दौरान कुछ मिनट के बाद रास्ता बंद किया गया। बेली रोड से ज्ञान भवन तक पहुंचने वाले मार्ग की बेरीकेडिंग की गई थी। राजभवन, बेली रोड, डाकबंगला चौराहा, जेपी गोलंबर से लेकर गांधी मैदान ज्ञान भवन तक सैकड़ों जवान सड़क किनारे तैनात किए गए थे। गांधी मैदान, कोतवाली, सचिवालय, बुद्धा कॉलोनी, गदर्नीबाग सहित दर्जन भर से अधिक थानेदार भी तैनात रहे।

chat bot
आपका साथी