बीएड सीईटी का परिणाम जारी, सोनू बने राज्य टॉपर

इस वेबसाइट पर आ गया बिहार राज्य बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट। अधिसंख्य अभ्यर्थी रहे हैं सफल। ऐसे जान सकते हैं अपना परिणाम..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:56 PM (IST)
बीएड सीईटी का परिणाम जारी, सोनू बने राज्य टॉपर
बीएड सीईटी का परिणाम जारी, सोनू बने राज्य टॉपर

पटना। बिहार के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में नामांकन के लिए आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) का परिणाम गुरुवार की दोपहर जारी कर दिया गया। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. एसपी सिंह एवं बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने परिणाम को ऑनलाइन जारी किया। परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कुल 91,415 प्रतिभागी सफल घोषित किए गए हैं। 111 अंक पाकर सोनू कुमार ओवरऑल टॉपर बने हैं। महिलाओं में 110 अंक के साथ ज्योति कुमारी ने टॉप किया है। छात्र ढ्डद्बद्धड्डह्म-ष्द्गह्लढ्डद्गस्त्र-द्यठ्ठद्वह्व.द्बठ्ठ वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। 22 सितंबर को आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब एक लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। रेगुलर मोड में 86,670, डिस्टेंस में 4,714 एवं शिक्षा शास्त्री के लिए 109 अभ्यर्थियों ने सफलता अर्जित की है।

बिहार के 10 जिलों में बनाए गए थे परीक्षा केंद्र

परीक्षा के लिए राज्य के 10 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पटना में 84, गया में 19, भागलपुर में 26, मुजफ्फरपुर में 30, आरा में 17, छपरा में 10, दरभंगा में 36, मधेपुरा में 24, मुंगेर में 10, पूíणया में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 94,676 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इसमें 91,495 अभ्यर्थियों को सफलता मिली। टॉपर में नौ छात्रों के एक समान अंक

सीईटी में 111 अंकर लाकर सोनू कुमार पहले पायदान पर हैं, जबकि मनीष मनोरंजन, सागर कुमार ठाकुर और ज्योति वर्मा को 110 अंक मिले हैं। वहीं मधुकर कुमार, रूपम कुमारी, विजय प्रकाश शाह, शैलजा कुमारी, रवि रंजन और प्रवीण कुमार को 109 अंक मिले हैं। महिलाओं में ज्योति कुमारी को 110, रूपम कुमारी, शैलजा कुमारी, मनीषा कुमारी को 109 अंक मिले हैं। साधना कुमारी और वंदना कुमारी ने 108 अंक प्राप्त किए हैं। श्वेता कुमारी, नेहा चंद्रा, सुवंदना कुमारी को 107 अंक मिले हैं। श्रेया कुमारी ने 106 अंक अíजत किए हैं।

chat bot
आपका साथी