वसूली विवाद में कंकड़बाग सिटी मैनेजर व मुख्य सफाई निरीक्षक की पिटाई

सड़क पर रखी गई बालू और निर्माण सामग्री हटाने के मामले ने शनिवार को कंकड़बाग अंचल में बड़ा विवाद का रूप ले लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 02:00 AM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2018 02:00 AM (IST)
वसूली विवाद में कंकड़बाग सिटी मैनेजर व मुख्य सफाई निरीक्षक की पिटाई
वसूली विवाद में कंकड़बाग सिटी मैनेजर व मुख्य सफाई निरीक्षक की पिटाई

पटना। सड़क पर रखी गई बालू और निर्माण सामग्री हटाने के मामले ने शनिवार को कंकड़बाग अंचल में बड़े विवाद का रूप ले लिया। इसमें अंचल के नगर प्रबंधक अरविंद कुमार व मुख्य सफाई निरीक्षक ऋषिकेश कुमार और मकान मालिक सुरेश अग्रवाल व उसका बेटा जख्मी हो गया। मामले में नगर निगम ने सरकारी कामकाज में बाधा डालने और प्लाट मालिक सुरेश अग्रवाल ने निगम अधिकारियों पर मारपीट और वसूली करने का मामला दर्ज कराया है। शनिवार सुबह लगभग 10 बजे नगर आयुक्त केशव रंजन अपने कार्यालय से शालीमार स्वीट के पास से निकल रहे थे। जहां भीड़ देख रुके तो सिटी मैनेजर ने उन्हें मारपीट की जानकारी दी। मामले की जानकारी नगर आयुक्त ने डीएसपी को दी। कंकड़बाग थाने में दोनों पक्षों की ओर से एफआइआर कराई गई है।

------------------

वसूली एवं मारपीट का मामला बताया

कंकड़बाग अंचल के शालीमार स्वीट के सामने स्थित बैंक की बिल्डिंग के बगल के प्लॉट के सामने बालू-गिट्टी रखी गई है। इससे नाला जाम की स्थिति बनी है। निगम की ओर से सामग्री हटाने को कहा गया था। इसी को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। कंकड़बाग थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ओर से मामला दर्ज कर जांच की जा रही। नगर निगम ने सरकारी कामकाज में बाधा डालने को लेकर आवेदन दिया है। जबकि प्लाट मालिक ने निगम अधिकारियों पर वसूली व बेवजह पीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी