बापू स्मारक, पाटलिपुत्र, केंद्रीय विद्यालय जीते

गर्वमेंट फिजीकल कॉलेज राजेन्द्र नगर के परिसर में आयोजित द्वितीय पटना जिला अंतर स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लीग चरण के मुकाबले में बापू स्मारक बालिका विद्यालय, पाटलिपुत्र हाई स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय खगौल ने अपने-अपने मैच जीत कर नॉकआउट स्टेज में प्रवेश करने का दावा बरकरार रखा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 08:17 PM (IST)
बापू स्मारक, पाटलिपुत्र, केंद्रीय विद्यालय जीते
बापू स्मारक, पाटलिपुत्र, केंद्रीय विद्यालय जीते

पटना। गर्वमेंट फिजीकल कॉलेज राजेन्द्र नगर के परिसर में आयोजित द्वितीय पटना जिला अंतर स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लीग चरण के मुकाबले में बापू स्मारक बालिका विद्यालय, पाटलिपुत्र हाई स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय खगौल ने अपने-अपने मैच जीत कर नॉकआउट स्टेज में प्रवेश करने का दावा बरकरार रखा। पटना जिला हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बापू स्मारक कदमकुआ ने श्रीराम सेंटीनियल स्कूल को 7-1 से हराया। यह मुकाबला रोमाचक रहा। पहले हाफ में बापू स्मारक की टीम 2-1 से आगे थी। दूसरे हाफ में श्रीराम आशा के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया, जिसका फायदा उठाकर सपना एवं शालिनी ने दो-दो गोल कर बापू स्मारक को 7-1 से जीत दिला दी।

बालिका वर्ग में ही इंदर सिंह हाई स्कूल शेरपुर ने केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग को एकतरफा मैच में 10-0 से हराया। प्रियंका ने चार और माधुरी ने तीन गोल किए। बालक वर्ग में पाटलिपुत्र ने रेडिएंट इंटरनेशनल को 11-3 से हराया। पाटलिपुत्र के खिलाड़ियों ने संघर्षपूर्ण व तकनीकयुक्त खेल का प्रदर्शन किया। रनिंग, ब्लाकिंग, पासिंग का शानदार प्रयोग करते हुए पाटलिपुत्र के खिलाड़ी हावी रहे। विजेता की ओर से विशाल ने चार एवं अंबुज ने तीन गोल दागे।

केंद्रीय विद्यालय खगौल और ज्ञानदीप स्कूल के बीच मुकाबला रोमाचक रहा। खगौल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 7-5 से मुकाबला जीता। अमन ने चार, हर्ष राज ने दो और सुशात ने एक गोल किया।

मुख्य परिणाम-बालिका : बापू स्मारक ने श्रीराम सेंटीनियल को 7-1, रेडिएंट इंटरनेशनल ने ईस्ट एंड बेस्ट बेला को 3-1, डीएवी ट्रासपोर्ट नगर ने केन्द्रीय विद्यालय खगौल को वाकओवर दिया। सनसाइन रेसिडेंसियल पब्लिक ने ज्ञान स्थली को 7-0, इंदर सिंह हाई स्कूल ने केन्द्रीय विद्यालय कंकड़बाग को 10-0 से हराया।

बालक : जीडी पाटलिपुत्र ने रेडिएंट इंटरनेशनल को 11-3, केन्द्रीय विद्यालय खगौल ने डीपीएस दानापुर को 13-8 से, संत माइकल ने ईस्ट एंड बेस्ट बेला को वाकओवर दिया। केन्द्रीय विद्यालय खगौल ने ज्ञानदीप को 7-5 एवं संत माइकल ने माउंट कार्मेल लोहिया नगर को 11-6 से हराया।

chat bot
आपका साथी