Bank Strike: निपटा लें सभी जरूरी काम, दुर्गा पूजा से पहले चार दिन बंद रहेंगे बैंक Patna News

दुर्गा पूजा के ठीक पहले चार दिन बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। 26 और 27 को हड़ताल तो 28 को महीने का अंतिम शनिवार है व 29 को रविवार है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 11:02 AM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 11:02 AM (IST)
Bank Strike: निपटा लें सभी जरूरी काम, दुर्गा पूजा से पहले चार दिन बंद रहेंगे बैंक Patna News
Bank Strike: निपटा लें सभी जरूरी काम, दुर्गा पूजा से पहले चार दिन बंद रहेंगे बैंक Patna News

पटना, जेएनएन। सभी जरूरी काम निपटा लें। केंद्र सरकार की बैंक विरोधी नीतियों के मुद्दे पर 26 और 27 सितंबर को देश के सभी बैंकों के सभी अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि बैंक चार दिन लगातार बंद रहेंगे क्योंकि 28 को महीने का अंतिम शनिवार है व 29 को रविवार है।

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन के महासचिव अजित कुमार मिश्र, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ. कुमार अरविंद और इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन के महासचिव आरके चटर्जी ने कहा कि अगर उनकी मांगों की पूर्ति नहीं हुई तो नवंबर माह के दूसरे सप्ताह से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

बैंक यूनियनों के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार गांव-गांव तक बैंकों के विस्तार की बात कर रही है। दूसरी तरफ बैंकों का मर्जर कर रही है। मर्जर से बैंक कर्मियों की नौकरी पर कोई खतरा नहीं है, लेकिन बेरोजगारी बढ़ जाएगी। जनता को सस्ती दरों पर बैंकिंग सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही केंद्र सरकार उनकी प्रमुख मांगों में शामिल लंबित वेतन समझौते को लागू करे। सप्ताह में पांच दिन का कार्यकाल लागू किया जाए। कैश लेनदेन की अवधि को कम किया जाए। पेंशन संबंधि विसंगतियों को दूर हो।

काम के दबाव को करने के लिए नियमित भर्ती अभियान चलाया जाए। न्यू पेंशन स्कीम को रद किया जाए। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में पांच दिवसीय कार्यकाल को सरकार माने। विश्व की सभी वित्तीय संस्थाएं सप्ताह में पांच दिन खुली रहती हैं। बैंकों का मर्जर होने से 2000 शाखाएं बंद हो सकती हंै। वित्त मंत्री ने 400 जिलों में लोन मेला लगाने का निर्देश दिया है। बैंकों का मर्जर होगा तो ऐसे निर्देशों का पालन कैसे होगा।

chat bot
आपका साथी