पप्पू, अनंत समेत छह की जमानत हो सकती है रद

पुलिस मुख्यालय को मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह की जमानत रद करने की अनुशंसा भेजी जाएगी। इस बीच पटना पुलिस मुख्यालय को चार अपराधियों की जमानत रद करने की अनुशंसा भेज चुकी है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2015 07:19 AM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2015 09:59 AM (IST)
पप्पू, अनंत समेत छह की जमानत हो सकती है रद

पटना। पुलिस मुख्यालय को मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह की जमानत रद करने की अनुशंसा भेजी जाएगी। इस बीच पटना पुलिस मुख्यालय को चार अपराधियों की जमानत रद करने की अनुशंसा भेज चुकी है। उनमें दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के अनखा गांव निवासी हीरा प्रसाद वर्मा, नवल भगत और दिनेश यादव तथा हरपुरा आजाद नगर निवासी महेंद्र यादव शामिल हैं।

चुनाव को देखते हुए पुलिस ने जारी की सूची

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना पुलिस ने कुछ ऐसे लोगों की सूची तैयार की है, जिनके खुलेआम घूमने पर चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। उन लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

कुछ कुख्यात व आदतन अपराधी जेल में बंद हैं, जिनके विरुद्ध सीसीए 12 का प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है।

इसके अलावा वैसे लोग जिन्हें जमानत मिल चुकी है, लेकिन जिले में उनके रहने से चुनाव में बाधा पहुंच सकती है, उनकी जमानत रद अथवा सीसीए 3 लगाने का प्रस्ताव भेजा जाना है। इसी कड़ी में पुलिस ने हीरा, नवल, दिनेश और महेंद्र की जमानत रद करने की अनुशंसा भेजी है। जेल से निकलने के बाद कई जघन्य घटनाओं में उनकी संलिप्तता उजागर हुई है।

पप्पू यादव के खिलाफ तीन मामले में चार्जशीट

वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव के खिलाफ वर्तमान में कोतवाली थाने के दो और गांधी मैदान थाने के एक कांड में चार्जशीट दायर की गई है। पुलिस को मालूम हुआ कि पूर्व में जिले के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ पांच मामले दर्ज थे, जिनमें एक मामले का निष्पादन हो चुका है, जबकि चार मामलों में वे जमानत पर हैं। तीन नए कांडों में चार्जशीट भेजे जाने के बाद पटना पुलिस ने पप्पू यादव को पूर्व के मामलों में मिली जमानत को रद करने की अनुशंसा करने का निर्णय लिया है।

इसके अलावा विधायक अनंत कुमार सिंह पर दर्ज आधा दर्जन से मामलों में हाल में चार्जशीट की गई है। पूर्व के कई मामले कोर्ट से निष्पादित हो चुके हैं, लेकिन बाढ़ थाने के दो कांड में विधायक जमानत पर हैं। नए कांडों में आरोपपत्र दायर करने के आलोक में उनकी जमानत रद करने की अनुशंसा की जाएगी।

एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि चार लोगों की जमानत रद करने की अनुशंसा भेजी जा चुकी है। कई और लोगों की सूची तैयार की गई है। उनके खिलाफ जल्द प्रस्ताव भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी