VIDEO: CoronaVirus Vaccine को लेकर तेज प्रताप का अजब बयान- पहले PM मोदी लें टीका, फिर हम भी लेंगे

Bihar CoronaVirus Vaccine Update बिहार में कोरोनावायरस वैक्‍सीन को लेकर तेज प्रताप यादव ने अजबोगरीब बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीका लें फिर वे भी टीका ले लेंगे। पूरा मामला जानिए इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 12:28 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 09:44 PM (IST)
VIDEO: CoronaVirus Vaccine को लेकर तेज प्रताप का अजब बयान- पहले PM मोदी लें टीका, फिर हम भी लेंगे
आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव। तस्‍वीर: एएनआइ।

पटना, एएनआइ/ जागरण टीम। बिहार में  कोरोनावायरस के टीकाकरण (CoronaVirus Vaccination) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बीच बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री एवं राष्‍ट्रीय जनता दल विधायक तेज प्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) ने टीकाकरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के टीका लेने के पहले वे टीकाकरण नहीं कराएंगे। इसके पहले कांग्रेस विधानमंडल दल (Congress Legislature Party) के नेता अजित शर्मा (Ajit Sharma) ने भी ऐसा ही बयान दिया था।

विदित हो कि शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण का ड्राइ डोज दिया गया। बताया जा रहा है कि वैक्‍सीन 14 जनवरी तक बिहार पहुंच जाएंगी। इसके बाद 15 जनवरी से टीकाकरण के पहले चरण का आरंभ होने की उम्‍मीद है। इस बीच तेज प्रताप यादव ने अपने बयान से हलचल पैदा कर दी है।

तेज प्रताप बोले: पीएम के वैक्‍सीन लेने से खत्‍म होगा डर

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सबसे पहले टीका लगवाएं। इसके बाद वैक्‍सीन से लोगों का डर खत्‍म हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि वैक्‍सीन से लोग स्‍वस्‍थ हो जाएंगे, यह अच्‍छी बात है, लेकिन पहले नरेंद्र मोदी को पहल करनी चाहिए।

#WATCH जो वैक्सीन आया है उसे पहले मोदी जी लगा ले, उसके बाद हम लगवा लेंगे: RJD नेता तेज प्रताप यादव pic.twitter.com/y9KVmgUx0A

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2021

कांग्रेस विधानमंडल दल नेता अजित शर्मा ने भी दिया था ऐसा बयान

विदित हो कि तेज प्रताप यादव के पहले कांग्रेस के बिहार विधानमंडल दल नेता अजित शर्मा ने भी ऐसा ही बयान दिया था। उन्‍होंने कहा था कि कोरोना वैक्‍सीन को लेकर आम लोगोंं के संशय को देखते हुए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बड़े नेताओं को टीका लेना चाहिए। उन्‍होंने कहा था कि रूस और अमेरिका के राष्ट्रपतियों ने पहले अपना टीकाकरण करा कर उदाहरण दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ऐसा करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी