प्रकाश पर्व को लेकर ऑटो के किराए में कटौती

प्रकाश पर्व को लेकर ऑटो की दर में कटौती की गई है। इस बाबत बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ की बैठक के बाद एक्टू के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा एवं सचिव जगन्नाथ झा ने बताया कि किराए की नई दर 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक ही मान्य होगी।

By Edited By: Publish:Mon, 26 Dec 2016 03:05 AM (IST) Updated:Mon, 26 Dec 2016 03:05 AM (IST)
प्रकाश पर्व को लेकर ऑटो के किराए में कटौती

पटना। प्रकाश पर्व को लेकर ऑटो की दर में कटौती की गई है। इस बाबत बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ की बैठक के बाद एक्टू के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा एवं सचिव जगन्नाथ झा ने बताया कि किराए की नई दर 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक ही मान्य होगी। प्रकाश पर्व में सिख श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए पटना जंक्शन के टाटा पार्क टेंपो स्टैंड में 200 ऑटो शेयर एवं प्री-पेड व कॉल सर्विस के लिए कार्य करेंगे। श्रद्धालु 8409352222 पर कॉल कर ऑटो ले सकते हैं। सभी ऑटो पर संगठन का परिचय पत्र एवं डीटीओ की ओर से जारी स्टीकर लगी रहेगी। चालक भाड़े की पुस्तिका भी रखेंगे। बैठक में पटना जिला महिला-पुरुष चालक संघ के पदाधिकारी भी शामिल थे।

रूट पूर्व किराया वर्तमान

पटना जंक्शन से दीदारगंज टेंट सिटी रिजर्व 250 220

पटना जं. से दीदारगंज टेंट सिटी एक व्यक्ति 27 25

पटना जं. से न्यूनतम दो किमी. रिजर्व 60 50

पटना जं. से पटना साहिब स्टेशन रिजर्व 220 200

पटना जं. से दानापुर स्टेशन रिजर्व 220 200

पटना जं. से पाटलिपुत्र स्टेशन रिजर्व 220 200

chat bot
आपका साथी