सिवान में पुलिस पर हमला कर शराब के धंधेबाज को छुड़ाया, छापा मारने गई टीम को बनाया बंधक

सिवान में शराब धंधेबाज जयनाथ पांडेय को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर स्वजनों ने हमला कर धंधेबाज को छुड़ा लिया। 5 महिला सहित 11 लोगों पर नामजद 25 अज्ञात पर प्राथमिक दर्ज की गई है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 06:34 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:34 AM (IST)
सिवान में पुलिस पर हमला कर शराब के धंधेबाज को छुड़ाया, छापा मारने गई टीम को बनाया बंधक
सिवान में पुलिस पर हमला कर शराब के धंधेबाज को छुड़ाया, छापा मारने गई टीम को बनाया बंधक

सिवान, जेएनएन। भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सारीपट्टी गांव स्थित काली स्थान के पास रविवार की देर शाम शराब धंधेबाज जयनाथ पांडेय को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर स्वजनों ने हमला कर धंधेबाज को  छुड़ा लिया। इसके बाद छापेमारी टीम को बंधक बनाकर दरवाजे पर बैठा लिया गया। बाद में भगवानपुर थाने की पुलिस ने बसंतपुर थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी टीम को मुक्त कराया। एएसआइ के बयान पर पांच महिला सहित 11 लोगों को नामजद तथा 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सूचना मिलने पर गई थी पुलिस की टीम

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि गांव में काली स्थान के पास शराब की बिक्री हो रही है। एएसआइ आफताब आलम तथा सीपी पासवान ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर दी। धंधेबाज जयनाथ पांडेय को पकड़ लिया गया। उसे पुलिस गाड़ी पर बैठा ही रही थी कि घर के महिला-पुरुष वहां पहुंच गए। गाड़ी की चाबी निकाल ली और हमला कर पुलिस कब्जे से जयनाथ को मुक्त करा भगा दिया। इसके बाद जब्त की गई शराब नष्ट कर दी गई। पुलिस टीम को घेरकर दरवाजे पर बिठा लिया गया। सूचना मिलते थानाध्यक्ष विपिन कुमार दल के साथ पहुंचे। बसंतपुर पुलिस के सहयोग से बंधक छापेमारी टीम को मुक्त कराया।

पुलिस पर टूट पड़े महिला व पुरुष

थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज को पुलिस से छुड़ाने के लिए परिवार की आधा दर्जन महिलाएं तथा काफी संख्या में पुरुष पुलिस टीम पर टूट पड़े थे। एएसआइ आफताब आलम के बयान पर पांच महिला सहित कुल 11 लोगों को नामजद तथा 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नामजद आरोपितों में पुष्पा देवी, निशु कुमारी, प्रभावती देवी, संगीता कुमारी, बंधन कुमारी, जयनाथ पांडेय, रामनाथ पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, रंजीत पांडेय, रोहित पांडेय तथा जितेंद्र पांडेय हैं। पुलिस मामले में अन्य लोगों की तलाश भी कर रही है।

chat bot
आपका साथी