जमात से आए 29 विदेशियों से एटीएस ने की पूछताछ, 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखने का निर्देश

नई दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित जमात में विदेशों से आए 29 लोगों से बुधवार को पुलिस ने पूछताछ की। इन लोगों को 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखने के लिए कहा गया है।

By Edited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 01:34 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 11:52 AM (IST)
जमात से आए 29 विदेशियों से एटीएस ने की पूछताछ, 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखने का निर्देश
जमात से आए 29 विदेशियों से एटीएस ने की पूछताछ, 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखने का निर्देश

फुलवारीशरीफ : नई दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित जमात में विदेशों से आए 29 लोगों से बुधवार को बिहार एटीएस ने पूछताछ की। एटीएस ने सभी लोगों के कागजात देखे। एटीएस ने थाने को हर दिन सभी विदेशियों की मेडिकल जांच कराने और 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखने का निर्देश दिया है। एटीएस ने लॉक डाउन के बाद पटना पहुंचे सभी 29 विदेशियों की जानकारी प्राप्त कर ली है। एटीएस टीम दोपहर बाद बेलाल मस्जिद राजा बाजार समनपुरा, शाही संगी मस्जिद फुलवारी शरीफ व शरीफ कॉलोनी पहुंची और यहां ठहरे 29 विदेशी लोगों से मुलाकात की।

ट्रेवल हिस्ट्री की ली जानकारी

एटीएस ने पहले स्थानीय थाना पुलिस से इनके बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद भारत आने के कागजात देखे। टीम ने सभी कागजात की छायाप्रति अपने पास रख ली है। सभी विदेशियों की मेडिकल जांच रिपोर्ट देखने के साथ ही एटीएस ने उनकी ट्रेवल हिस्ट्री व अन्य जानकारिया लीं। एटीएस ने स्थानीय थाने को प्रतिदिन सभी की मेडिकल जांच कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। विदेशियों के स्थानीय सूत्र और उनके जानने वालों की भी जानकारी ली गई है।

मस्जिद में छिपकर रह रहे यूपी व दिल्ली के 10 लोगों की जाच

पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार को गंगाचक मलिकाना स्थित मस्जिद में छापेमारी कर वहा पिछले 22 दिनों से रह रहे 10 लोगों को हिरासत में लिया और उनकी मेडिकल जाच कराई।

जांच में नहीं मिले कोरोना से जुड़े लक्षम

हालांकि जांच में कोरोना से जुड़ा कोई लक्षण नहीं पाया गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि बीते 11 मार्च से बिहार के बाहर के कुछ लोग मस्जिद में रह रहे हैं। इधर पुलिस ने कोरोना के संक्रमण को लेकर एहतियातन मस्जिद में छापेमारी की और वहा से 10 लोगों को निकाला गया। बाद में पीएचसी द्वारा गठित मेडिकल टीम ने उनकी जाच की। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ. रामानुजम ने बताया कि जाच में उनमें से किसी में कोई विशेष लक्षण नहीं पाया गया है और वे 14 दिनों से ज्यादा दिनों से रह रहे थे। इस कारण उन्हें होम क्वारंटाइन में नहीं रखा जा सकता है।

एनआरसी के खिलाफ धरना को समर्थन देने आए थे

बताया जाता है कि उनमें से नौ लोग उत्तर प्रदेश व एक दिल्ली के रहने वाले हैं और पिछले दिनों एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग में जारी आंदोलन से जुड़े हुए हैं। वे यहा बीते दिनों एनआरसी के खिलाफ जारी आदोलन को समर्थन देने आए थे। आदोलन स्थगित होने के बावजूद वे मस्जिद में ही पुलिस को बिना बताए रह रहे थे। सबसे हैरत की बात तो यह रही कि जब उनसे उनका मोबाइल नंबर पूछा गया तो सभी ने अपना एक ही नंबर बताया।

chat bot
आपका साथी