यूजीसी नेट के लिए अब 15 तक स्वीकार होंगे आवेदन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 08:29 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 08:29 PM (IST)
यूजीसी नेट के लिए अब 15 तक स्वीकार होंगे आवेदन
यूजीसी नेट के लिए अब 15 तक स्वीकार होंगे आवेदन

पटना । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब 15 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। बुधवार को आवेदन की तिथि समाप्त हो रही थी। अभ्यर्थी 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं। नेट, दिसंबर के लिए नौ सितंबर से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। अंतिम दो दिनों में सर्वर डाउन होने की शिकायत काफी अभ्यर्थियों ने की थी। आवेदन के लिए वेबसाइट (www.ठ्ठह्लड्डठ्ठद्गह्ल.ठ्ठद्बष्) व (www.ठ्ठह्लड्ड.ड्डष्.द्बठ्ठ) पर लिंक उपलब्ध है।

नेट दो से छह दिसंबर तक आयोजित होगी। प्रवेश पत्र नौ नवंबर से उपलब्ध रहेगा। निर्धारित शिड्यूल के अनुसार नेट का रिजल्ट 31 दिसंबर को जारी किया जाएगा। आवेदन में किसी तरह की त्रुटि होने पर 18 से 25 अक्टूबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं। किसी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थियों के लिए हेल्पडेस्क या क्वेरी रिड्रेसल सेल का गठन किया गया है। : सीएसआइआर नेट के लिए भी 15 तक आवेदन :

एनटीए ने ज्वाइंट सीएसआइआर यूजीसी नेट दिसंबर की परीक्षा के लिए भी आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब 15 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन शुल्क जमा करा सकते हैं। आवेदन में किसी तरह की त्रुटि होने पर 18 से 25 अक्टूबर तक आवेदन में सुधार के लिए पोर्टल खुला रहेगा। : जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तिथि :

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन 2020 जनवरी चरण के लिए रजिस्ट्रेशन 10 अक्टूबर तक ही स्वीकार करेगा। एनटीए के अनुसार आवेदन के लिए वेबसाइट (www.ठ्ठह्लड्ड. ड्डष्.द्बठ्ठ) पर लिंक गुरुवार तक ही उपलब्ध रहेगा। जबकि ऑनलाइन शुल्क शुक्रवार तक जमा करा सकते हैं। आवेदन में किसी तरह की त्रुटि रहने पर 14 से 20 अक्टूबर के बीच सुधार के लिए पोर्टल खुला रहेगा। क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी आइआइटी की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा छह से 11 जनवरी तक ऑनलाइन होगी।

chat bot
आपका साथी