एनसीसीएच की एक और एक्सरे मशीन ठप

पटना सिटी : एनएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग अन्तर्गत लगी चार एक्स-रे मशीनों में से एक अत्याधुनिक

By Edited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 02:06 AM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 02:06 AM (IST)
एनसीसीएच की एक और एक्सरे मशीन ठप

पटना सिटी : एनएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग अन्तर्गत लगी चार एक्स-रे मशीनों में से एक अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन फिल्म के अभाव में पंद्रह दिनों से बंद पड़ी है। इसका लोड जिस कंप्यूटरीकृत एक्स-रे मशीन पर पड़ा वह भी मंगलवार को खराब हो गई। दो मशीनों के एक साथ बंद हो जाने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मशीनें कब तक ठीक होंगी? इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। एक्स-रे के लिए परेशान हो रहे मरीजों ने बताया कि अधिकांश मरीजों को लौटाया जा रहा है। इस मौके का फायदा अस्पताल में सक्रिय दलाल उठा रहे हैं। मरीजों को अपने वाहन पर बैठा कर दलाल निजी जांच घर पहुंचा रहे हैं। इस विभाग की एक मीना तथा इमरजेंसी की एक्स-रे मशीन पर अब इमरजेंसी एवं ओपीडी के मरीजों का लोड पड़ गया है। इन मशीनों के भी खराब होने की संभावना बढ़ गई है। इस विभाग की अल्ट्रासाउंड मशीन पहले की खराब पड़ी है।

chat bot
आपका साथी