राजदेव हत्याकांड : शहाबुद्दीन के बाद अब BJP MP पुत्र व MLC के साथ दिखा कैफ

राजदेव हत्याकांड में संदिग्ध मो. कैफ की भाजपा नेताआें से निकटता उजागर करती तस्वीरें वायरल हुई हैं। इसके पहले शहाबुद्दीन व मंत्री तेजप्रताप के साथ उसकी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 09:20 AM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 10:21 PM (IST)
राजदेव हत्याकांड : शहाबुद्दीन के बाद अब BJP MP पुत्र व MLC के साथ दिखा कैफ
राजदेव हत्याकांड : शहाबुद्दीन के बाद अब BJP MP पुत्र व MLC के साथ दिखा कैफ

पटना [वेब डेस्क]। सीवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में संदिग्ध मो. कैफ उर्फ बंटी की तस्वीरें मो. शहाबुद्दीन व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ वायरल होने का बवाल अभी नहीं थमा है। इस बीच कैफ का एक और फोटो वायरल हुआ है। उसमें वह सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव के पुत्र हैप्पी यादव तथा निलंबित भाजपा नेता सह एमएलसी टुन्नजी पांडेय के साथ दिख रहा है।

शहाबुद्दीन के करीबी माने जाने वाले मो. युसूफ ने इस फोटो को वायरल किया है। विदित हो कि टुन्नजी पांडेय पहले भाजपा नेता थे, जिन्हें छेड़खानी के एक मामले में पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

क्रिकेट प्रतियोगिता की तस्वीर

जानकारी के अनुसार एक साल तस्वीर एक साल पहले नौतन थाना क्षेत्र के रामगढ़ में राजद नेता और पूर्व मुखिया स्व. भरत सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन की है। इसमें शामिल होने के लिए भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव के पुत्र हैप्पी यादव व निलंबित भाजपा नेता सह एमएलसी टुन्नजी पांडेय आए थे। इसमें मो. कैफ उर्फ बंटी के साथ विजेता टीम को ट्राॅफी दी गई थी।

तब नहीं हुआ था राजदेव हत्याकांड : हैप्पी

इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ओमप्रकाश यादव के पुत्र हैप्पी ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट में कैफ की टीम ने विजयी हुई थी। उसे ट्राॅफी देने के लिए उन्हें बुलाया गया था। यह एक सार्वजनिक समारोह था और उस समय कैफ पत्रकार हत्याकांड में आरोपी नहीं था।

chat bot
आपका साथी