एएन कॉलेज में 26, बीडी कॉलेज में 11 फीसद मतदान

राज्य के मगध विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या सबसे ज्यादा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 11:28 PM (IST)
एएन कॉलेज में 26, बीडी कॉलेज में 11 फीसद मतदान
एएन कॉलेज में 26, बीडी कॉलेज में 11 फीसद मतदान

पटना । राज्य के मगध विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या सबसे ज्यादा है। हालांकि, अगर पांच साल बाद शनिवार को यूनिवर्सिटी में हुए छात्रसंघ चुनाव की बात करें तो मतदान प्रतिशत काफी निराश करने वाला रहा। राजधानी के कॉलेजों में हुए चुनाव में वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा।

एएन कॉलेज में जहां सबसे अधिक 26.7 फीसद विद्यार्थी मतदान में शामिल हुए, वहीं विद्यार्थियों की सबसे कम सहभागिता बीडी कॉलेज में देखने को मिली। यहां केवल 11.25 फीसद विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। टीपीएस कॉलेज में मतदान का फीसद 23 रहा। कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आ‌र्ट्स एंड साइंस में 21.19, अरविंद महिला कॉलेज में 14.69, रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में 16, जेडी वीमेंस कॉलेज में 16.19, गंगा देवी महिला कॉलेज में 20, श्री गुरुगोविंद सिंह महाविद्यालय में 17.29 फीसद मतदान हुआ।

मतदान का फीसद पहले दो घंटे में ज्यादा संतोषजनक नहीं रहा। ऑब्जर्वर के मुताबिक पहले दो घंटे में मुश्किल से पांच फीसद मतदान हुआ। 10 से 12 बजे के बीच कॉलेजों के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी ज्यादा रही। इसका प्रभाव वोट फीसद पर स्पष्ट दिखा। सबसे अधिक पोलिंग दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे के बीच हुई। इस दौरान टीपीएस कॉलेज, बीडी कॉलेज, एएन कॉलेज आदि केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई। इसका लाभ मतदान फीसद पर पड़ा।

टीपीएस कॉलेज की छात्रा श्वेता कुमारी ने बताया कि परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था काफी सख्त हैं, लेकिन गेट के पास हंगामे के कारण कई छात्राएं बगैर मतदान किए ही लौट गई। मतदान फीसद कम होने से प्रत्याशी थोड़े निराश दिख रहे थे।

सुबह आठ बजे शुरू हो गया मतदान :

कॉलेज ऑफ कॉमर्स आ‌र्ट्स एंड साइंस में सुबह 7:30 बजे से ही पोलिंग एजेंट, प्रत्याशी और चुनाव पदाधिकारी बूथ पर तैनात हो गए थे। सुबह आठ से साढ़े आठ बजे के बीच सभी कॉलेजों के बूथों पर मतदान प्रारंभ हो गया था। एक बूथ पर 1000 के आसपास मतदाता होने के कारण अधिसंख्य पर लंबी कतार लगी हुई थी। छात्राओं ने बताया कि कम मतदान होने का प्रमुख कारण लंबी कतार भी है। अरविंद महिला कॉलेज में प्रत्याशी और उसके समर्थकों के हो-हंगामे के कारण थोड़ी देर के लिए मतदान में व्यवधान आया। बीडी कॉलेज में गेट पर विभिन्न संगठनों के समर्थक रह-रहकर नोकझोंक कर रहे थे। 12 बजे के बाद पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया।

: टीपीएस कॉलेज में लाठीचार्ज :

टीपीएस कॉलेज में अवैध मतदान को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। पुलिस और चुनाव पदाधिकारी के समझाने के बाद भी विभिन्न संगठनों के छात्र हंगामा कर रहे थे। इस पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इसमें कुछ छात्र घायल भी हो गए। रिजल्ट जारी होने के बाद भी कॉलेज परिसर के बाहर दो गुट आपस में भिड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाठी-डंडे से मारपीट के साथ-साथ एक राउंड फाय¨रग भी हुई है।

chat bot
आपका साथी