KBC 11: बिहार की इस बेटी के मुरीद हुए अमिताभ बच्चन, गाना सुनकर खूब की तारीफ

कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 के 32वें एपिसोड में बिहार की बेटी संगीता कुमारी हॉट सीट पर थीं। उन्होंने शो में गाना सुनाया जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन ने भी उनकी खूब तारीफ की।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 03:55 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 02:44 PM (IST)
KBC 11: बिहार की इस बेटी के मुरीद हुए अमिताभ बच्चन, गाना सुनकर खूब की तारीफ
KBC 11: बिहार की इस बेटी के मुरीद हुए अमिताभ बच्चन, गाना सुनकर खूब की तारीफ

पटना, जेएनएन। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के 32वें एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर राजगीर के सबलपुर निवासी राजाराम सिंह की पुत्री तथा वर्तमान में कंकड़बाग अशोक नगर पटना रोड नं 9 की निवासी संगीता कुमारी थीं। संगीता कुमारी एक साइंस टीचर हैं। शो के शुरुआत में संगीता ने काफी रोमांचकारी गेम खेला।12 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि जीतने के बाद संगीता ने गेम से क्वीट कर दिया।

12 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि जीतने के बाद काफी खुश नजर आईं। लेकिन जब अमिताभ ने संगीता से साइंस से जुड़े 25 लाख का सवाल पूछा तो वह उसका जवाब नहीं दे पाईं और शो छोड़ने का निर्णय लिया। क्योंकि संगीता पहले ही अपने सभी लाइफलाइन ले चुकी थीं।

संगीता का चयन फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के इस प्रश्न से हुआ- जिसमें बढ़ते क्रम में 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टियों की जीती हुई सीटों के आधार पर उनके नाम बढ़ते क्रम में लगाना था। संगीता ने इस प्रश्न का सबसे पहले सही उत्तर दिया। 

उत्तर था1. बसपा 2. तृणमूल कांग्रेस पार्टी 3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 4. भाजपा

जानिए 25 लाख रुपए का सवाल 

अमिताभ ने संगीता से पूछा की  किस वैज्ञानिक के नाम पर पीरियोडिकल टेबल (PERIODIC TABLE) में कोई रसायनिक तत्व नहीं है। इस सवाल के लिए अमिताभ बच्‍चन ने उनके सामने चार ऑप्‍शन भी रखे गए।

 A. अल्बर्ट आइंस्टीन

 B. अल्बर्ट नोबेल

 C. थॉमस एडिसन

 D. एनरिको फर्मी।

इस सवाल का सही जवाब था- C. थॉमस एडिसन । इस सवाल के लिए संगीता ने काफी सोचा लेकिन वह जबाव नहीं दे पाईं। 

संगीता ने शेयर की अपनी पर्सनल लाइफ

आपको बता दें कि संगीता शो में आते ही सबसे पहले अमिताभ बच्चन की तारीफें की और बोलीं की मैं आपकी सभी फिल्में बड़े ही रूचि के साथ देखती हूं। इसके बाद संगीता हॉट सीट पर अपने इच्छा के बारें में बताया कि वह टीचर नहीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहती थीं, आर्थिक तंगी के चलते वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाईं।

 

इसके बाद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर उन्होंने खुलासा किया और कहा कि मेरी शादी के बाद पढ़ाई में अड़चनें आईं, लेकिन मेरे ससुराल वाले इसके जिम्मेदार नहीं हैं। क्योंकि मेरी शादी अरेंज मैरिज थी और शादी के तुरंत बाद ही मैं मां बन गई।  मैं बच्चों में बिजी रहने लगी, लेकिन मैं इन सबके बाद भी पढ़ाई के लिए टाइम निकाल लिया करती थी।

 

धीमे-धीमे मेरे ससुरालवालों ने ये बात समझी कि मुझे पढ़ाई से बहुत लगाव है। मेरे ससुर जी मुझे पढ़ते हुए बहुत देखते थे। ससुर जी देखते थे कि मैं कैसे सारा काम करने और थकने के बाद भी पढ़ने बैठ जाती हूं। तब ससुर जी ने मेरा सपोर्ट करना शुरू किया और आज मैं यहां तक पहुंच गई हूं।' 

शो में संगीता ने अमिताभ बच्चन को अपना सिगिंग टैलेंट भी दिखाया। शो में संगीता ने फेमस सॉन्ग आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे... सुनाया। इसे सुनकर बिग बी भी संगीता की तारीफ करते दिखे। 

chat bot
आपका साथी