पटना ¨रग रोड में शामिल सभी सड़कें फोर लेन होंगी

पटना ¨रग रोड में जिन सड़कों शामिल किया गया है, वे सभी फोर लेन की होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 01:44 AM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2018 01:44 AM (IST)
पटना ¨रग रोड में शामिल सभी सड़कें फोर लेन होंगी
पटना ¨रग रोड में शामिल सभी सड़कें फोर लेन होंगी

पटना। पटना ¨रग रोड में जिन सड़कों शामिल किया गया है, वे सभी फोर लेन की होंगी। पटना ¨रग रोड के कंसलटेंट ने इस प्रोजेक्ट पर अपना काम आरंभ कर दिया है। पथ निर्माण विभाग के एनएच डिवीजन के साथ उनकी एक बैठक भी हाल में हुई है। पीएम पैकेज और भारतमाला श्रृंखला दोनों में शामिल पटना ¨रग रोड का निर्माण एनएचएआइ की देखरेख में किया जाना है।

बिहटा-सरमेरा सड़क फोर लेन हो जाएगी

बिहटा-सरमेरा सड़क का निर्माण राज्य सरकार द्वारा कराया जा रहा है। बिहार राज्य पथ विकास निगम की देखरेख में बन रही यह सड़क अभी दो लेन में बन रही है। पटना ¨रग रोड का जो एलायनमेट तय हुआ है, उसमें बिहटा-सरमेरा सड़क मुख्य रूप से है। इसलिए अब बिहटा-सरमेरा सड़क को फोर लेन में विकसित किया जाएगा। पूर्व में जिस एजेंसी द्वारा दो लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है, वह अपना काम तो करेगी ही साथ ही साथ अब इस स्ट्रेच पर अतिरिक्त से दो लेन की सड़क और बनेगी। इस बाबत संबंधित अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त दो लेन सड़क निर्माण के लिए जगह उपलब्ध है।

दनियांवा-फतुहा रोड को भी होगा फायदा

बिहटा-सरमेरा सड़क जब दनियावां आएगी तो वहां से पुन: ¨रग रोड का एलायनमेट फतुहा होते हुए कच्ची दरगाह तक जाना है। दनियावां से फतुहा तक सड़क अभी दो लेन और कहीं-कहीं ढाई लेन की है। अब यह सड़क फोर लेन की हो जाएगी। बीच में पड़ने वाले एक-दो पुलों को भी फोर लेन में विकसित किया जाएगा।

कन्हौली को मनेर के पहले कनेक्टिवटी तय हो रही

दीघा-सोनपुर पुल के समानांतर जो नया पुल बनना है, वह वर्तमान पुल के पश्चिमी हिस्से में बनेगा। वहां से गंगा के किनारे गंगा पथ के समानांतर सड़क बननी है। मनेर तक जाने वाली यह सड़क किस जगह मनेर से बिहटा होते हुए कन्हौली से जुड़ेगी यह अभी तय नहीं हो पाया है। ऐसी योजना है कि शाहपुर के थोड़ा आगे इस सड़क को दानापुर-मनेर सड़क की कनेक्टिवटी दे दी जाए।

chat bot
आपका साथी