अलर्ट : आतंकियों के रडार पर बिहार के तीन विश्वविद्यालय, हो सकते पेशावर जैसे हमले

सूबे के तीन विश्वविद्यालयों सहित अन्य कई संस्थान आतंकियों के निशाने पर हैं। वहां बीते दिनों पेशावर के स्कूल में हुए आतंकी हमले की तरह के हमले हो सकते हैं। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर आगाह किया है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 28 Apr 2016 12:33 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 10:26 AM (IST)
अलर्ट : आतंकियों के रडार पर बिहार के तीन विश्वविद्यालय, हो सकते पेशावर जैसे हमले

गया। सूबे के तीन विश्वविद्यालयों सहित अन्य कई संस्थान आतंकियों के निशाने पर हैं। वहां बीते दिनों पेशावर के स्कूल में हुए आतंकी हमले की तरह के हमले हो सकते हैं। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर आगाह किया है।

पत्र के अनुसार, सूबे के वित्तीय संस्थान, टेलिकॉम सेंटर, प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान, प्रमुख पोस्ट ऑफिस तथा तीन विश्वविद्यालय आंतंकियों के टारगेट पर हैं। गृह मंत्रालय ने आतंकी निशाने पर आ चुके मगध विश्वविद्यालय बोधगया, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विवि मुजफ्फरपुर और तिलकामांझी भागलपुर विवि भागलपुर के जीटीएस मैप तैयार कर अद्यतन सूचना के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि आपात स्थिति में बगैर किसी से पूछताछ किए या जानकारी लिए केन्द्रीय टीम कार्रवाई करने में सक्ष्म हो सके।

गृह मंत्रालय के पत्र के आलोक में शिक्षा विभाग के उपसचिव ने अधीनस्थ अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है। सरकार के उपसचिव ने भी गया, नवादा, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, बांका और जमुई के डीएस, एसएसपी व एसपी को अतिवामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में स्थित उपरोक्त संस्थानों के संबंध में वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराने को कहा है। गृह मंत्रालय द्वारा संबंधित विश्वविद्यालय प्रशासन से भी जानकारी मांगी गयी है।

chat bot
आपका साथी