बारिश के बाद शहर का हाल बेहाल, बाकरगंज में रास्ता रोककर लोग कर रहे प्रदर्शन Patna News

बारिश के बाद शहर की सड़कें बदहाल हो गई हैं। बाकरगंज में मंगलवार को सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने की वजह से स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 11:37 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 11:37 AM (IST)
बारिश के बाद शहर का हाल बेहाल, बाकरगंज में रास्ता रोककर लोग कर रहे प्रदर्शन Patna News
बारिश के बाद शहर का हाल बेहाल, बाकरगंज में रास्ता रोककर लोग कर रहे प्रदर्शन Patna News
पटना, जेएनएन। पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज मोहल्ले में मंगलवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने को लेकर लोग सड़क पर आ गए। इस दौरान रास्ता रोककर प्रदर्शन किया गया। लोगों ने बाकरगंज से नाला रोड जाने वाली सड़क को जाम कर दिया। इसके कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। काफी देर बाद परिचालन सुचारू हो सका।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कई दिनों से सड़क मरम्मत के नाम पर रास्ते में गड्ढ़े कर दिए गए हैं। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 20 दिनों से परेशानी है। हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि पिछले एक महीने से यहां सड़क मरम्मती के नाम पर मनमानी हो रही है। पूरे सड़क को खोद डाला गया है। काम काफी धीमी गति से हो रहा है। जिसकी वजह से यहां आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी