13 साल की बेटी को पिता ने तो मार डाला, लेकिन श्मसान से वापस आ गई वापस, जानिए

दुष्कर्म की घटना के बाद तेरह साल की बच्ची गर्भवती हो गई तो समाज के डर से पिता बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसे श्मसान में फेंक दिया। लेकिन बच्ची बच गई।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 30 Nov 2017 10:46 AM (IST) Updated:Fri, 01 Dec 2017 06:58 PM (IST)
13 साल की बेटी को पिता ने तो मार डाला, लेकिन श्मसान से वापस आ गई वापस, जानिए
13 साल की बेटी को पिता ने तो मार डाला, लेकिन श्मसान से वापस आ गई वापस, जानिए

पटना [जेएनएन]। छोटी-सी 13 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बाद बच्ची गर्भवती हो गई।समाज में बदनामी के डर से पिता ने बेटी के गर्भवती होने का पता चलते ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और उसे श्मसान घाट में फेंक दिया, लेकिन कहते हैं ना-जाको राखे साईंयां मार सके ना कोय।

पिता जिसे मरा समझकर श्मसान में फेंक आया था, उसकी सांसे बची थीं और काफी देर तक मुर्दों के बीच बेहोश रही बच्ची को होश आया तो वह उठकर बैठी और मदद मांगने लगी और फिर बेहोश हो गई। उसकी हल्की आवाज श्मसान के पास रहने वाले कुछ लोगों ने सुना और पास जाकर देखा तो लड़की की सांसें चल रही थीं।

लोगों ने लड़की को सुल्तानगंज थाना पहुंचाया। जब किशोरी को होश आया तो उसने सारी बात बताई। इसके बाद सुल्तानगंज थाना और असरगंज थाने ने मिलकर मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या की कोशिश की थी, लेकिन बच्ची बच गई थी।

घटना मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव की है, जहां गांव के निवासी अंगद दास ने 13 वर्षीय पुत्री को इलाज कराने के बहाने सुल्तानगंज श्मशान घाट ले जाकर गला दबा कर फेंक दिया था। लोगों ने सुल्तानगंज थाना पुलिस ने चौकीदार के साथ पीड़ित लड़की को असरगंज थाना पहुंचाया।

असरगंज थाने में पीड़ित किशोरी ने पुलिस को बताया कि एक लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिससे वह गर्भवती हो गई। मंगलवार को उसके पिता एवं दादा बाबूलाल दास ने उसे इलाज कराने के बहाने सुल्तानगंज में इधर उधर घुमाने के बाद रात 10:00 बजे श्मशान घाट ले गए और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर गला दबा दिया।

पिता ने जब यह तसल्ली कर ली कि वह मर गई है तो उसे मरा हुआ समझ कर फेंक दिया। रात 12:00 बजे के करीब उसे होश आया तो वह चिल्लाने लगी। इसके बाद श्मशान घाट पर तैनात एक व्यक्ति की नजर उस बच्ची पर पड़ी तो उसे वह अपने घर उठाकर ले गया और उसे बुधवार को सुल्तानगंज थाना पहुंचाया।

वहां सुल्तानगंज थाना पुलिस ने पूछताछ कर उसे असरगंज थाना पहुंचा दिया। इधर असरगंज थाने में उपस्थित डीएसपी महेंद्र प्रताप सिंह ने पीड़िता से पूछताछ कर मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने पीड़ित लड़की के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने गुरुवार को आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है उससे पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकर किया है। पुलिस अब दुष्कर्म के आरोपी की तलाश कर रही है, पता चलते ही वह फरार हो गया है। लड़की को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी