सिवान में युवक की मौत के बाद लोगों ने किया सड़क जाम

यहां से लगभग 40 किमी दूर गुठनी प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार की सुबह बोलेरो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने गुठनी मेहरौना मुख्य मार्ग को लगभग दो घंटे तक बाधित रखा।

By Mrityunjay Kumar Edited By: Publish:Sat, 13 Dec 2014 01:51 PM (IST) Updated:Sat, 13 Dec 2014 01:55 PM (IST)
सिवान में युवक की मौत के बाद लोगों ने किया सड़क जाम

सिवान। यहां से लगभग 40 किमी दूर गुठनी प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार की सुबह बोलेरो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने गुठनी मेहरौना मुख्य मार्ग को लगभग दो घंटे तक बाधित रखा। बीडीओ-सीओ व थानाध्यक्ष के मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ।

बताया गया है कि पश्चिमी गुठनी निवासी गौरीशंकर भगत का 21 वर्षीय पुत्र ब्रजकिशोर कुशवाहा सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है। वह रोजाना सुबह में दौड़ लगाता है। शनिवार को भी वह रोजाना की भांति निकला लेकिन लगभग पांच बजे कुहासे के दौरान मेहरौना पुल के पास उसे एक बोलेरो ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिससे दो घंंटे तक गुठनी-मेहरौना मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

chat bot
आपका साथी