अंडर-16 जोनल कैंप में बिहार के आदित्या राज और अभिषेक आनंद का चयन

बिहार के आदित्या राज और अभिषेक आनंद का चयन अंडर-16 ईस्ट ज़ोन क्रिकेट की जोनल टीम चयन के लिए लगने वाले कैंप में किया गया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 09:43 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 09:43 AM (IST)
अंडर-16 जोनल कैंप में बिहार के आदित्या राज और अभिषेक आनंद का चयन
अंडर-16 जोनल कैंप में बिहार के आदित्या राज और अभिषेक आनंद का चयन

पटना, जेएनएन। अंडर-16 ईस्ट ज़ोन क्रिकेट की जोनल टीम चयन के लिए लगने वाले कैंप में बिहार के आदित्या राज और अभिषेक आनंद का चयन किया गया है, जबकि हर्षित (विकेटकीपर) सुरक्षित खिलाड़ी की श्रेणी में चयनित हुए हैं। झारखण्ड में 17 फरवरी को हुई इस चयन प्रक्रिया की बैठक में बीसीए जूनियर चयन समिति के सदस्य प्रभात कुमार ने भाग लिया था।

मुंबई पुलिस की कोलकाता पर रोमांचक जीत

शिवम तिवारी व तन्मय की पारी से मुंबई पुलिस जिमखाना ने स्पंदन क्लब कोलकाता को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से पराजित कर 10वें एमपी वर्मा ऑल इंडिया प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें कायम रखी। कोलकाता की तीन मैचों में यह लगातार दूसरी हार है, जबकि एक मैच में जीत मिली है।

उर्जा स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट में कोलकाता की पूरी टीम 39.2 ओवर में 209 रनों पर ढेर हो गई। राज विश्वा ने सात चौके और तीन छक्के के सहारे शानदार 92 रन बनाए। जवाब में एक समय मुंबई के चार बल्लेबाज मात्र 20 रन के अंदर पवेलियन लौट चुके थे। मगर पांचवें विकेट के लिए शिवम और तन्मय ने 120 रनों की साङोदारी कर अपनी टीम को मैच में वापसी करा दी। शिवम ने 70 और तन्मय ने 42 रन बनाए। मुंबई की अंतिम जोड़ी अनिरुद्ध व पंकज परदेसी ने नाबाद रहते हुए 34 रन जोड़कर पांच गेंद शेष रहते अपनी टीम को एक विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। विजेता मुंबई को आठ हजार रुपये और मैन आफ द मैच का पुरस्कार राज विश्वा को आयोजन सचिव आदित्य वर्मा ने दिया। पराजित टीम को चार हजार रुपये का नकद इनाम नीरज वर्मा ने दिया। मैच में आशीष सिन्हा व विकास कुमार अंपायर थे। नीतेश कुमार स्कोरर थे।

संक्षिप्त स्कोर : स्पंदन क्लब कोलकाता : 209 (39.2 ओवर) राज विश्वा 92, अर्पित 27, अमित कुमार 19, आकाश दास 15, योगेश पाटिल 3/38, पंकज 3/46, मुंबई पुलिस जिमखाना : 210/9 (39.1 ओवर), शिवम तिवारी 70, तन्मय 42, अनिरुद्ध 26, राज विश्वा 4/46, पीयूष 2/41, आशीष भारती 2/43। आज का मैच-एमपी वर्मा एकादश बनाम स्काई स्पोर्ट्स लखनऊ

chat bot
आपका साथी