तख्त श्री हरिमंदिर के जत्थेदार समेत कई पर कार्रवाई, शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर

विश्व में सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहे चुनाव में शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jun 2018 04:35 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jun 2018 04:35 PM (IST)
तख्त श्री हरिमंदिर के जत्थेदार समेत कई पर कार्रवाई, शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर
तख्त श्री हरिमंदिर के जत्थेदार समेत कई पर कार्रवाई, शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर

पटना [जेएनएन]। विश्व में सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहे चुनाव में शांति व विधि-व्यवस्था बनाए रखने के ²ष्टिकोण से अनुमंडल प्रशासन की ओर से धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

निरोधात्मक कार्रवाई में तख्त श्री हरिमंदिर के जत्थेदार व उनके पुत्र, प्रबंधक समिति के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी, सदस्य, सेवादार, उम्मीदवार, समर्थक व अन्य सिख संगत हैं। इन्हें अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर विविध वाद संख्या 316/2018 के तहत नोटिस निर्गत किया गया है। अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन ने बताया कि धारा 107 के तहत निर्गत नोटिस में 14 जून को न्यायालय में उपस्थित होकर सभी को एक वर्ष तक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीस हजार रुपये का बंध-पत्र भरना होगा। एसडीओ द्वारा उक्त कार्रवाई चौक थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे द्वारा अप्राथमिकी संख्या-20/18 के आदेश के आलोक में की गई है।

इन लोगों पर हुई है निरोधात्मक कार्रवाई

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि धारा 107 के तहत तख्त श्री हरिमंदिर के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल ¨सह, जत्थेदार पुत्र गुरु प्रसाद, प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार सर¨जद्र ¨सह, सचिव सरदार महेंद्र ¨सह छाबड़ा, सदस्य रणजीत ¨सह गांधी, चरणजीत ¨सह, आरएस जीत, महाराजा ¨सह सोनू, पूर्व महासचिव महेंद्रपाल ¨सह ढिल्लन, पूर्व सचिव राजा ¨सह, जगजोत ¨सह, इंद्रजीत ¨सह बग्गा, सतनाम ¨सह बग्गा, सरदार अमरजीत ¨सह, जौकी ¨सह, नरेंद्र ¨सह, अमृतपाल ¨सह, चंद्रपाल ¨सह, धुरी ¨सह, कुणाल ¨सह, टुन्नु ¨सह, सुरजीत ¨सह, अंकुर छाबड़ा उर्फ सूरज, आकाशदीप ¨सह उर्फ लवली, भूपेंद्र ¨सह, गुरुदयाल ¨सह, त्रिलोक ¨सह, कन्हैया ¨सह, रवींद्र ¨सह उर्फ नीटू, आशीष कपूर, राजेश ¨सह, सत्येंद्र ¨सह, गो¨वदर ¨सह उर्फ ¨गदा, अमरजीत ¨सह उर्फ शम्मी, ज्वाला ¨सह, करनैल ¨सह किल्ली, दमनजीत ¨सह रानू, हर¨वद्र ¨सह लांबा, दीपक ¨सह लांबा, अजय ¨सह चप्पू, चरणजीत ¨सह मंटू, जनरैल ¨सह काकू, शेर ¨सह, बलराम ¨सह, बिशन ¨सह, अमन ¨सह लांबा उर्फ अंतू, चंद्रशेखर ¨सह व संत ¨सह पर कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी