जिले में एक दिन हुई रिकॉर्ड 8700 कोरोना जांच

जागरण संवाददाता पटना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:42 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 08:42 AM (IST)
जिले में एक दिन हुई रिकॉर्ड 8700 कोरोना जांच
जिले में एक दिन हुई रिकॉर्ड 8700 कोरोना जांच

पटना । जिले में सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 8700 लोगों की कोरोना जांच करने का रिकॉर्ड बना है। स्वास्थ्यकर्मी इसका कारण केंद्रीय टीम आने के पहले आरटी-पीसीआर समेत अन्य जांच को बढ़ाने और कोरोना इलाज की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने की कवायद बता रहे हैं।

विगत तीन दिनों से स्वास्थ्य विभाग भी जांच संख्या बढ़ाने का दबाव बनाए हुए हैं। रविवार को भी पहली बार एक दिन में 8000 लोगों की कोरोना जांच की गई थी।

विधानसभा चुनाव में व्यस्तता बढ़ने के बाद विगत 21 दिन से जिले में पांच से साढ़े पांच हजार कोरोना जांच हो रही थी। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने आरटी-पीसीआर विधि से 400 समेत हर दिन नौ से दस हजार लोगों की कोरोना जांच करने का लक्ष्य दिया था।

------------------

पीएमसीएच को आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश

पटना : केंद्रीय टीम के आने के पहले सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने मेडिकल कॉलेजों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इसमें पीएमसीएच को आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गए। इसके अलावा कोरोना व सामान्य रोगियों के उपचार की व्यवस्था की जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी