पटना जंक्शन के पार्सलघर से फिर भारी मात्रा में दवाएं जब्त, 12 दिन पहले मिली थी 50 लाख की Medicine

पटना जंक्शन के पार्सल घर से केंद्रीय जीएसटी अधीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी कर लाखों रुपये की दवाएं जब्त की गई हैं। इन दवाओं को बगैर बिल के ही बिना टैक्स चुकाए दिल्ली से लाया गया था। सीजीएसटी अधीक्षक ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 04:54 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 04:54 PM (IST)
पटना जंक्शन के पार्सलघर से फिर भारी मात्रा में दवाएं जब्त, 12 दिन पहले मिली थी 50 लाख की Medicine
पटना जंक्शन के पार्सल घर में छापेमारी कर लाखों रुपये की दवाएं जब्त की गई हैं।

पटना, जेएनएन। पटना जंक्शन के पार्सल घर से बुधवार को केंद्रीय जीएसटी अधीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी कर लाखों रुपये की दवाएं जब्त की गई हैं। इन दवाओं को बगैर बिल के ही बिना टैक्स चुकाए दिल्ली से लाया गया था। सीजीएसटी अधीक्षक ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी। सीजीएसटी की ओर से दवाएं जब्त कर साथ ले जाई गई है। सूचना के मुताबिक बगैर टैक्स भुगतान किए दवाओं को लाने वाले व्यापारी की ओर से जब्त की गई दवाओं में चार कार्टून दवाओं का बिल दिखाया गया है। बिल जमा करने के लिए व्यापारी को 48 घंटे की मोहलत दी गई है। कागजात न जमा करने पर सीजीएसटी की ओर से दो लाख से अधिक की राशि बतौर जुर्माना वसूला जाएगा।

48 कार्टून दवाओं को सीजीएसटी ने किया था जब्त

विदित हो कि इसके पहले भी सीजीएसटी की ओर से पटना जंक्शन के पार्सल घर से ही बगैर टैक्स भुगतान कर लाई गई 48 कार्टून दवाओं को सीजीएसटी ने ही जब्त किया था। जब्त की दवाओं की कीमत पचास लाख से अधिक बताई जा रही थी। आज जिस व्यापारी का माल पकड़ा गया है उस दिन भी उसी व्यापारी का माल था। पिछले दिनों पकड़ी गई दवाओं के लिए सीजीएसटी की ओर कागजात न दिखाने पर पार्टी पर सात लाख रुपये जुर्माना किया गया था।

तीन व्यापारी का नाम आ रहा अधिक!

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो बिहार की राजधानी के पटना जंक्शन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस से बड़े पैमाने पर नो टैक्स की दवाओं का  कारोबार किया जा रहा है। दवा के इस कारोबार में तीन ही व्यापारी अधिक रूप से सक्रिय हैं। फिलहाल एक ही व्यापारी का माल दो बार पकड़ा गया है जबकि अन्य दो व्यापारियों का माल धड़ल्ले से लाया जा रहा है। इसके साथ ही चांदी व गुटखा भी लीज ब्रेक अथवा पार्सल वान में लाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी