फिल्‍मी स्‍टाइल में हुआ था इस डॉक्‍टर दंपती का अपहरण, मामले में 8 दोषी करार

डॉ.पंकज गुप्ता दंपती अपहरण मामले में 8 अारोपी को दोषी करार दिया गया है। 27 फरवरी को दोषियों की सजा के बिंदु पर सुनवाई की जायेगी।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Tue, 20 Feb 2018 05:12 PM (IST) Updated:Tue, 20 Feb 2018 07:55 PM (IST)
फिल्‍मी स्‍टाइल में हुआ था इस डॉक्‍टर दंपती का अपहरण, मामले में 8 दोषी करार
फिल्‍मी स्‍टाइल में हुआ था इस डॉक्‍टर दंपती का अपहरण, मामले में 8 दोषी करार

पटना/गया [जागरण टीम]। गया के चर्चित डॉ.पंकज गुप्ता दंपती अपहरण मामले में कोर्ट ने 8 अरोपी को दोषी करार दिया है। 27 फरवरी को इनकी सजा पर सुनवाई होगी। एडीजे वन सच्चिदानंद सिंह की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। फैसला सुनाये जाने पर आरोपी अजय सिंह ने फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत जाने की बात कही।

फिल्‍मी स्‍टाईल में हुआ था पंकज गुप्‍ता और उनकी पत्‍नी का अपहरण
एक मई 2015 को बाराचट्टी थाना क्षेत्र से ऑडी गाड़ी सहित डा. पंकज गुप्ता एवं शुभ्र गुप्ता का अपहरण कर लिया गया था। चिकित्सक दंपती शादी समारोह में भाग लेकर गिरीडीह से गया लौट रहे थे। शातिर अपहर्ताओं ने पुलिस की वर्दी के साथ साथ लाल-नीली बत्ती वाली गाड़ियों के सहारे पूरे फिल्मी तरीके से घटना को बड़े आराम से अंजाम दे दिया था।

अपराधियों ने पुलिस की वर्दी में डॉ. पंकज गुप्ता को रोका। पत्नी समेत उन्हें पुलिसवर्दी धारियों के बीच बिठाया और फिर लालबत्ती की गाड़ी के पीछे डॉक्टर की ऑडी गाड़ी को लगाकर लखनऊ पहुंच गए थे। दोनों को लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर के अपार्टमेंट में रखा था। बाद में पंकज गुप्ता और उनकी पत्नी को अपहर्ताओं ने खुद गाड़ी में बिठाकर स्टेशन छोड़ दिया था।

chat bot
आपका साथी