आइआइटी पटना का पांचवां दीक्षा समारोह आज

संवाद सूत्र, बिहटा : आइआइटी पटना का पांचवां दीक्षा समारोह रविवार को संस्थान में आयोजित कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Aug 2017 03:07 AM (IST) Updated:Sun, 06 Aug 2017 03:07 AM (IST)
आइआइटी पटना का पांचवां दीक्षा समारोह आज
आइआइटी पटना का पांचवां दीक्षा समारोह आज

संवाद सूत्र, बिहटा : आइआइटी पटना का पांचवां दीक्षा समारोह रविवार को संस्थान में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर बीटेक और एमटेक के 275 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इनमें से तीन को स्वर्ण और 13 को रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा।

समारोह की तैयारियां कर ली गई हैं। मुख्य अतिथि भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बीएन कल्याणी होंगे। आइआइएम लखनऊ के निदेशक अजीत प्रसाद और मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डिजिटल लर्निग के एसएस विजय कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे। दीक्षा समारोह में भाग लेने वाले छात्रों ने शनिवार को अपना रजिस्ट्रेशन कराया। उन्हें संस्थान द्वारा गाउन, निमंत्रण पत्र, सुरक्षा पास आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।

---------

: मेडल के अलावा पुरस्कार भी मिलेंगे :

राष्ट्रपति स्वर्ण पदक - बीटेक के टॉपर को

निदेशक स्वर्ण पदक - बीटेक में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए

अध्यक्ष स्वर्ण पदक - एमटेक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र को

संस्थान रजत पदक - बीटेक के आठवें और एमटेक के चौथे सेमेस्टर के आखिर में उच्चतम सीपीआइ लाने वाले छात्रों को

इंस्टीट्यूट प्रोफिसिएंसी प्राइज - बीटेक और एमटेक में बेहतर प्रोजेक्ट के लिए 5,000 रुपये का पुरस्कार

केदारनाथ दास मेमोरियल अवार्ड - बेहतरीन नेतृत्व और सांगठनिक क्षमता के लिए 10 हजार रुपये का पुरस्कार

-----------

उत्तीर्ण होने वाले छात्र

बीटेक - 177

एमटेक - 70

पीएचडी - 28

--------

: ड्रेस कोड :

छात्राओं के लिए -

सादी साड़ी या सलवार-कुर्ता के साथ हरे, नीले और लाल रंग का स्कॉर्फ

छात्रों के लिए - सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा, कोल्हापुरी चप्पल।

chat bot
आपका साथी