500 से अधिक अंक आने पर होगा नामांकन

सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा आयोजित एआइपीएमटी की परीक्षा रविवार को सम्पन्न हुई।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 04 May 2015 11:40 AM (IST) Updated:Mon, 04 May 2015 11:41 AM (IST)
500 से अधिक अंक आने पर होगा नामांकन

पटना। सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा आयोजित एआइपीएमटी की परीक्षा रविवार को सम्पन्न हुई। परीक्षा में पूछे गए अधिकांश सवाल आसान थे, इसलिए कॉलेज में नामांकन उन्हीं परीक्षार्थियों का हो पाएगा, जिन्हें कम से कम 500 से अधिक अंक प्राप्त होंगे। एआइपीएमटी की परीक्षा कुल 180 प्रश्न पूछे गए, जिसके लिए 720 अंक निर्धारित किए गए थे।

250 कॉलेजों के 15 प्रतिशत सीटों पर होगा नामांकन

सीबीएसई द्वारा आयोजित एआइपीएमटी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को देश के 250 सरकारी कॉलेजों के 15 प्रतिशत सीटों पर नामांकन होगा। मेडिकस के रोहित श्रीवास्तव के अनुसार देश के 250 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लगभग 2200 छात्र-छात्राओं को पढ़ाने की व्यवस्था है। इसके पन्द्रह प्रतिशत सीटों पर एआइपीएमटी के सफल छात्रों का नामांकन होगा।

आसान सवालों से बढ़ा उत्साह

एआइपीएमटी की परीक्षा में आसान सवाल पूछे जाने से छात्रों को उत्साह काफी बढ़ा है। परीक्षा में जीव विज्ञान एवं रसायन के सवाल बेहद आसान थे। जबकि भौतिकी के न्यूमेरिकल से जुड़े सवालों को लेकर थोड़ी परेशानी हुई।

एनसीईआरटी से सर्वाधिक सवाल

एआइपीएमटी की परीक्षा में सर्वाधिक सवाल एनसीईआरटी की किताबों से पूछे गए थे। विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकांश सवाल लीक से हटकर पूछे गए हैं। खासकर आधुनिक भौतिकी से पूछे गए सवालों को लेकर परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी