बिहार: अलग-अलग जगहों पर नदी में डूबने से पांच बच्चों की मौत

बिहार में दो अलग-अलग जगहों पर नदी में डूबने से आज पांच बच्चों की मौत हो गई। पहला हादसा दरभंगा के कमतौल थानाक्षेत्र की है तो वहीं दूसरा हादसा मोकामा की है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 23 Sep 2017 02:39 PM (IST) Updated:Sat, 23 Sep 2017 10:54 PM (IST)
बिहार: अलग-अलग जगहों पर नदी में डूबने से पांच बच्चों की मौत
बिहार: अलग-अलग जगहों पर नदी में डूबने से पांच बच्चों की मौत

पटना [जेएनएन]। कमतौल थाना क्षेत्र के नलजोरा नहर में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब दस बजे की है। सभी बच्चे नहर पारकर मवेशियों के लिए चारा लाने जा रहे थे। वहीं आज सुबह मोकामा में भी दो बच्चों की नदी में डूबकर मौत हो गई।

कमतौल थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मृतकों में काजल उम्र 15 वर्ष, पिता का नाम रामकुमार साह, विकास, उम्र 15 वर्ष, पिता का नाम अनिरुद्ध साह निवासी सिरसी तथा उदय शंकर उम्र, 17 वर्ष पिता शिवशंकर राय शामिल हैं।काजल और विकास आपस में मौसेरे भाई बहन  थे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सबसे पहले नहर पार करने के क्रम में काजल डूबने लगी। उसे बचाने के क्रम में विकास भी गहरे पानी में डूबने लगा। दोनों को बचाने में उदय शंकर की भी डूबने से मौत हो गई। काजल व उदयशंकर अहियारी दक्षिणी टोला के निवासी थे जबकि विकास सिरसी का रहनेवाला था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भैज दिया है।

वहीं, मोकामा में हुए एक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। हादसा शिवनार इलाके में हुआ जहां स्नान के दौरान दो बच्चे गंगा नदी में जा डूबे और  डूबने से दोनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा डूबे बच्चों की तलाश में राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। घटना के बाद से गांव में अफरातफरी का माहौल है। डूबने वाले लड़कों के नाम सोनू और साहेब हैं।

chat bot
आपका साथी