फतुहा ग्रिड से होगी 400 मेगावाट बिजली आपूर्ति

अब फतुहा ग्रिड से 400 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 06:00 AM (IST)
फतुहा ग्रिड से होगी 400 मेगावाट बिजली आपूर्ति
फतुहा ग्रिड से होगी 400 मेगावाट बिजली आपूर्ति

पटना । अब फतुहा ग्रिड से 400 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। मेन बस वार 25 साल पुराना और जर्जर होने के कारण ज्यादा लोड दे पाना संभव नहीं हो पा रहा था। पर्व त्योहारों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए फतुहा ग्रिड की तकनीकी खराबियां दूर की जा रही हैं। बिजली संकट की स्थिति में फतुहा ग्रिड का इस्तेमाल शहर के अधिकतर क्षेत्रों के लिए किया जाता है। पटना के पूर्वी भाग इस ग्रिड से जुड़े हैं।

बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक एके सिन्हा ने ग्रिड की समीक्षा की तो पाया कि इससे 300 मेगावाट से अधिक बिजली आपूर्ति नहीं हो सकती है। ग्रिड में नया मेन बस वार बनाने का फैसला लिया गया। सभी उपकरण मंगाकर तैयारी कर ली गयी है। बुधवार की सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नया मेन बस वार को तैयार करने के लिए एक साथ 200 कामगार लगाए गए हैं। राज्य के विभिन्न ग्रिडों में कार्य करने वाले कामगारों को बुलाकर गैंग बना लिया गया है। सभी को कार्य भी बांट दिया गया है। सुबह आठ बजे कार्य प्रारंभ होगा। शाम पांच बजे तक बिना रुके कार्य को पूरा करना है। फतुहा ग्रिड के 220 केवी 132 केवी लाइन के बस वार को बदला जाएगा। इस ग्रिड में 100 एमवीए के 500 पावर ट्रांसफॉर्मर हैं। नया बस वार लगने के बाद 400 मेगावाट बिजली आपूर्ति होने लगेगी। फतुहा ग्रिड से कटरा, गायघाट, मीठापुर ग्रिड भी जुड़ा है। : सुबह आठ बजे से शाम पांच तक नहीं रहेगी बिजली :

पटना सिटी और फतुहा आपूर्ति प्रमंडल के ये क्षेत्र प्रभावित होंगे- कटरा बाजार, मालसलामी, रिकाबगंज, नया टोला, बुंदेलटोली, छोटी नगला, दीदारगंज, चेक पोस्ट, करमलीचक, राघोपुर दियारा आदि।

chat bot
आपका साथी