बिहार साफ्टबॉल क्रिकेट टीम घोषित

भारतीय साफ्टबॉल क्रिकेट महासंघ के तत्वावधान में एवं मध्य प्रदेश साफ्टबॉल क्रिकेट संघ के द्वारा इंदौर में 9 से 13 मई तक आयोजित होने वाली 11वीं सीनियर राष्ट्रीय साफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 06:30 PM (IST)
बिहार साफ्टबॉल क्रिकेट टीम घोषित
बिहार साफ्टबॉल क्रिकेट टीम घोषित

पटना। भारतीय साफ्टबॉल क्रिकेट महासंघ के तत्वावधान में एवं मध्य प्रदेश साफ्टबॉल क्रिकेट संघ के द्वारा इंदौर में 9 से 13 मई तक आयोजित होने वाली 11वीं सीनियर राष्ट्रीय साफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। साफ्टबॉल क्त्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने टीम की घोषणा की। पूर्व डीजीपी बिहार नीलमणी, मगध महिला कॉलेज एथलेटिक्स सोसायटी की अध्यक्ष-सह-जदयू प्रवक्ता डॉ. सुहेली मेहता, सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सुजय सौरव, रणधीर वर्मा फाउंडेशन के महासचिव सतीश कुमार श्रीवास्तव, शरीरिक अनुदेशिका मिताली मित्रा, ऑल बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता, ऑल बिहार थ्रोबॉल एसोसिएशन के सचिव संजीव कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। घोषित बिहार टीम इस प्रकार है : पुरुष वर्ग-रंजन रॉय (कप्तान), जितेंद्र कुमार (उपकप्तान), दीपू कुमार, जीतेश कुमार, रवि शर्मा, कुंदन कुमार, मुहम्मद फराज, हतेशामुल हक, अरमान अली, राहुल कुमार, रोहित आलम, अभिषेक कुमार, रीतेश वत्स, आदित्य राज। प्रशिक्षक-संजीव कुमार, प्रबंधक-ज्योति कुमार। महिला वर्ग-प्रीति गौतमी (कप्तान), शिखा भारती (उपकप्तान), दिव्या भारती, बबिता कुमारी, शिखा कुमारी, अमृता कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्वीटी कुमारी, मनाली कुमारी, आरती कुमारी, ज्ञानदा भारती, अस्मिता मेहरौर, मुस्कान कुमारी। प्रशिक्षक-गौरी शकर, प्रबंधक-सीमा कुमारी।

chat bot
आपका साथी