कल रिकार्ड बिजली मिली पूरे बिहार को

पटना। कल यानी मंगलवार को बिहार को रिकॉर्ड बिजली मिली। सूबे को बिना किसी कटौती के 2722 मेगावाट बिजली

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 10:47 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 10:47 AM (IST)
कल रिकार्ड बिजली मिली पूरे बिहार को

पटना। कल यानी मंगलवार को बिहार को रिकॉर्ड बिजली मिली। सूबे को बिना किसी कटौती के 2722 मेगावाट बिजली सप्लाई हुई। कंपनिया दिसंबर माह तक इस आकड़े को तीन हजार मेगावाट के पार पहुंचाने का प्रयास कर रहीं हैं। विद्युत कंपनियों को अब तक सबसे अधिक 2595 मेगावाट बिजली आपूर्ति की गई थी। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की एमडी पलका साहनी ने मिशन 1700 तैयार किया है। मंगलवार को साउथ बिहार कंपनी को 1640 मेगावाट तथा नॉर्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 1082 मेगावाट बिजली आपूर्ति की गई। विद्युत कंपनी के प्रवक्ता हरेराम पाडेय ने बताया कि शीघ्र ही 3000 मेगावाट बिजली आपूर्ति नियमित रूप से विद्युत कंपनी करने लगेगी।जागरण संवाददाता, पटना : विद्युत कंपनियों ने मंगलवार को बिजली आपूर्ति का रिकार्ड बनाया। सूबे को 2722 मेगावाट बिजली मिली। कंपनिया दिसंबर माह तक इस आकड़े को तीन हजार मेगावाट के पार पहुंचाने का प्रयास कर रहीं हैं। विद्युत कंपनियों को अब तक सबसे अधिक 2595 मेगावाट बिजली आपूर्ति की गई थी। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की एमडी पलका साहनी ने मिशन 1700 तैयार किया है। मंगलवार को साउथ बिहार कंपनी को 1640 मेगावाट तथा नॉर्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 1082 मेगावाट बिजली आपूर्ति की गई। विद्युत कंपनी के प्रवक्ता हरेराम पाडेय ने बताया कि शीघ्र ही 3000 मेगावाट बिजली आपूर्ति नियमित रूप से विद्युत कंपनी करने लगेगी।

chat bot
आपका साथी