अब स्पेशल ट्रेन से जाइए वैष्णो देवी दर्शन को

By Edited By: Publish:Sat, 27 Sep 2014 03:23 PM (IST) Updated:Sat, 27 Sep 2014 03:23 PM (IST)
अब स्पेशल ट्रेन से जाइए वैष्णो देवी दर्शन को

छपरा। पूर्व-मध्य रेलवे प्रशासन ने नवरात्र में मां वैष्णो देवी का दर्शन कराने के लिए मुजफ्फरपुर से कटरा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन छपरा- सिवान-देवरिया- गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के अनुसार 04975 / 04976 कटरा-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए किया जाएगा। 04975 अप मुजफ्फरपुर से प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 30 सितंबर, 3 अक्टूबर, 7, 14, 21, 28अक्टूबर, 4 नवंबर 11, 18 एवं 25 नवंबर को कटरा के लिए रवाना होगी। वहीं 04976 नंबर की ट्रेन कटरा से प्रत्येक रविवार को दिनांक 28 सितंबर, 5 अक्टूबर, 12, 19, 26 अक्टूबर, 02 नवंबर, 09, 16 एवं 23 नवंबर को मुजफ्फरपुर के लिए चलायी जाएगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से सुबह 07.00 में प्रस्थान कर हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया, गोरखपुर, गोण्डा, सीतापुर, बरेली, सहारनपुर, अम्बाला, पठानकोट, जम्मूतवी के रास्ते कटरा तक जाएगी। वहीं कटरा से मुजफ्फरपुर आने वाली ट्रेन कटरा से शाम 16.20 बजे प्रस्थान कर उक्त रास्ते से होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इस पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव उक्त स्टेशनों पर किया गया है।

chat bot
आपका साथी