अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्स. में लाखों की लूट

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 02:42 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 02:42 PM (IST)
अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्स. में लाखों की लूट

छपरा। छपरा-भटनी रेलखंड पर सोमवार की रात अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर जाने वाली डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस में अपराधियों ने यात्रियों से जमकर लूटपाट की। विरोध करने पर एक यात्री को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का इलाज छपरा सदर अस्पताल में किया गया। घटना को लेकर घायल यात्री ने जीआरपी थाना में फर्द बयान दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर जाने वाली 15270 डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस सोमवार को जब गोरखपुर पहुंची तो उसमें आधा दर्जन लोग चढ़े। ट्रेन जब भाटपाररानी स्टेशन पास करने लगी तो उसमें सवार अपराधी चाकू व असलहे दिखाकर यात्रियों से लूटपाट करने लगे। यात्रियों ने बताया कि अपराधियों ने उस बोगी में सवार सभी यात्रियों के साथ मारपीट कर उनका मोबाइल व पैसे लूट लिए। शाहंशाह कुमार मांझी ने लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया और ट्रेन की चेनपुलिंग कर फरार हो गए। ट्रेन जब सिवान पहुंची तो यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी को देनी चाही। लेकिन ट्रेन तुरंत वहां से खुल गई। छपरा पहुंचने पर यात्री हंगामा करने लगे। उसके बाद जीआरपी के जवान वहां पहुंचे और घायल यात्री को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां घायल शाहंशाह मांझी का इलाज किया गया। वह मधुबनी के पंडौल थाना के कमलाबाड़ी गांव कदशरथ मांझी का पुत्र है। लूटे गए यात्रियों में उक्त गांव के रामबाबू मांझी,अखिलेश्वर कुमार मांझी, राजेश मांझी, राजकुमार मांझी तथा फेकू मांझी शामिल हैं। इन यात्रियों के बयान पर जीआरपी थाना छपरा के सुनील कुमार द्विवेदी ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे सिवान भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही रेल डीएसपी सोनपुर, रेल इंसपेक्टर सुरेश कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी सिवान पहुंचे और घटना के बारे में उक्त यात्रियों से पूछताछ की। रेल डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी