हाजीपुर में पूर्व प्रखंड प्रमुख गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 12:11 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 12:11 PM (IST)
हाजीपुर में पूर्व प्रखंड प्रमुख गिरफ्तार

हाजीपुर : राजापाकर के पूर्व प्रखंड प्रमुख रमेश सिंह उर्फ रामईश्वर सिंह को महुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर तीन दिनों पूर्व महुआ थाने में सहयोगियों संग मिलकर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को उनके ही कार्यालय कक्ष में जमकर पिटाई कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। मामले में विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के अनुरोध एवं डीजीपी के निर्देश पर पूर्व प्रमुख की गिरफ्तारी की गयी है।

वैशाली के एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने रविवार को पूर्व प्रमुख रमेश सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी दी। मामले में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सावन कुमार ने महुआ थाने में दर्ज कराए गए प्राथमिकी में शिकायत की थी कि गुरूवार की सुबह जब वे विद्युत सब-स्टेशन वैद्यनाथपुर में अपना कार्य कर रहे थे इसी दौरान राजापाकर प्रखंड के पूर्व प्रमुख राम ईश्वर सिंह अपने सहयोगियों के साथ कार्यालय में घुस गए तथा विद्युत की बात को लेकर उनके साथ पहले तो गाली-गलौज की, फिर मारपीट पर उतारू हो गए। बाद में उनके साथ जमकर मारपीट की। कनीय अभियंता ने बताया कि कार्यालय कक्ष में हो रही मारपीट एवं शोर-गुल सुनकर दूसरे कक्ष में कार्यरत कर्मी तथा अन्य लोग भी वहां आ पहुंचे। उन लोगों ने बीचबचाव कर उन्हें किसी तरह बचाया। मामले में पूर्व प्रमुख के अलावा कुशेश्वर राय को नामजद किया गया है। वहीं विद्युत विभाग के एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया था कि कनीय अभियंता की सूचना के बाद जब वह वैद्यनाथपुर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने भी बताया कि पूर्व प्रमुख ने कनीय अभियंता के साथ मारपीट की है। एसडीओ ने भी इस घटना की सूचना तत्काल विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दे दी थी। इस बावत महुआ थाने में कांड संख्या 342-14 के अंर्तगत 28 अगस्त 14 को आईपीसी की धारा 323, 341, 353 एवं 504 के तहत उन्हें आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। बताया जाता है कि इस मामले में बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के अनुरोध एवं डीजीपी के निर्देश पर गिरफ्तारी की गयी है।

chat bot
आपका साथी