बेगूसराय में आक्रोशित छात्रों और पुलिस के बीच जमकर हुई नोंक-झोक

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 12:01 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 12:01 PM (IST)
बेगूसराय में आक्रोशित छात्रों और पुलिस के बीच जमकर हुई नोंक-झोक

बेगूसराय: अप कोसी एक्सप्रेस से बेगूसराय-मंझौल परीक्षा देने आ रहे एस. कमाल व बलिया क्षेत्र के (डिग्री वन और पीजी समेस्टर-2) लगभग 40-50 परीक्षार्थियों को मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान बेगूसराय स्टेशन पर पकड़ने तथा बरौनी रेलवे न्यायालय भेजे जाने से आक्रोशित छात्रों ने शनिवार को पावर हाउस चौक के समीप एनएच-31 को जाम कर दिया। इससे वाहनों की लंबी कतारें सड़क के दोनों किनारे लग गई। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच 'खदेड़ा-खदेड़ी' और जमकर नोंक-झोंक भी हुई। काफी मशक्कत बाद जाम हटा। जानकारी अनुसार कई छात्र परीक्षा देने से भी वंचित रह गए।

chat bot
आपका साथी