माझी सराकर इस्तीफा दे: राजीव रंजन

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 01:37 PM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 01:37 PM (IST)
माझी सराकर इस्तीफा दे: राजीव रंजन

पटना: अपनी ही सरकार के खिलाफ विद्रोही हुए विधायक राजीव रंजन ने बुधवार को मुख्यमंत्री जीतन राम माझी से इस्तीफा मागा। उन्होंने कहा कि माझी सरकार शासन करने का नैतिक दायित्व खो चुकी है इसलिए उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। बताते चलें कि बीते सोमवार को राजीव रंजन ने माझी सरकार पर कई

आरोप लगाए थे। उन्होंन कहा था कि माझी में सरकार चलाने का नैतिक बल नहीं है। बिहार में हर काम की कीमत तय है। चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उसी दिन एक और विधायक राजेश्वर राज ने भी मोर्चा खोलते हुए नीतीश को स्वार्थी बताया था। विद्रोहों का यह सिलसिला अगले दिन मंगलवार को भी जारी रहा। जदयू के वरिष्ठ नेता शकुनी चौधरी ने भी नीतीश को खरी खोटी सुनाई और उन्हें राजनीति से सन्यास लेने को कह दिया। उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति नाथ पारस ने कहा है कि जदयू और राजद के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। इस चुनाव के बाद दोनों दलों में भगदड़ मच जाएगी।

chat bot
आपका साथी